अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. मुगलसराय जलीलपुर चौकी अंतर्गत रामनगर रोड पर साहुपुरी मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क पार कर रही एक लगभग 50 वर्षीय महिला को टक्कर मार दी. हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायल महिला को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक सवार को जलीलपुर चौकी पर पकड़कर बैठा लिया है. चौकी प्रभारी के अनुसार चालक पुलिस हिरासत में है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक जांच-पड़ताल की.

इसे भी पढ़ें : रफ्तार का कहरः सड़क पार कर रही 7 साल की बच्ची को ट्रक ने रौंदा, मंजर देख सहम उठे लोग

इस संबंध में एसएचओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है. आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को महिला के संबंध में कोई जानकारी हो, तो जलीलपुर चौकी प्रभारी या मुग़लसराय कोतवाली को सूचित करें. फिलहाल जांच पूरी होने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.