चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने दो ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया है, जो महिलाओं को संतान प्राप्ति का झांसा देकर सोने के आभूषण ठगते थे. पुलिस ने इनके पास से ठगी किए गए सोने-चांदी के आभूषण और नकदी बरामद की है. आरोपियों से पूछताछ जारी है.

पुलिस के अनुसार, ये ठग साधु का वेश धारण कर महिलाओं को अपनी बातों में फंसाते थे. वे उन्हें संतान प्राप्ति में आ रही समस्याओं का समाधान करने का लालच देते थे और पूजा-पाठ के बहाने उनके आभूषण एक घड़े में रखवा लेते थे. बाद में वे आभूषणों की जगह ईंट-पत्थर रखकर फरार हो जाते थे.

इसे भी पढ़ें : योगी सरकार की सख्ती से ‘सफेद कोट लव जिहादी’ गिरफ्तार, पीड़िता का गर्भपात कराने और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का था आरोप

यह मामला तब सामने आया जब ओढ़वार (मालियान बस्ती) निवासी बेचू सैनी ने डायल 112 पर सूचना दी. उन्होंने बताया कि उनके घर पर दो ठग बाबा 6 जनवरी से रुके हुए थे. इन बाबाओं ने उनकी पत्नी और अन्य महिलाओं को संतान प्राप्ति का लालच देकर आभूषण और नकदी चुरा ली. बेचू सैनी को शक होने पर उन्होंने अपनी पत्नी से घड़े की जांच करने को कहा, जिसमें आभूषणों की जगह ईंट और पत्थर मिले.

आभूषण और नकदी लेकर ठग बाबा भागने लगे, जिसके बाद पीड़ित ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पीडीडीयू क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस पकड़े गए आरोपियों के गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.