अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) में शुक्रवार देर शाम जिलाधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. ये कार्रवाई अधिशासी अधिकारी (ईओ) राजीव कुमार सक्सेना के नेतृत्व में भीड़भाड़ वाले इलाकों में की गई.
अभियान के दौरान सड़क पर अतिक्रमण करने वालों और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान 71 अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना लगाया गया.
इसे भी पढ़ें : यूपी बनेगा भारत का इनोवेशन हब: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने लॉन्च किए 21 मल्टी-डिसीप्लिनरी पीएचडी प्रोग्राम
इसके अलावा, लगभग 40 से 50 अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई. अधिकारियों ने सभी अतिक्रमणकारियों को स्पष्ट रूप से चेताया कि यदि वे नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो उन्हें ज्यादा जुर्माना भरना पड़ेगा. पीडीडीयू नगर के ईओ राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि यह अभियान शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने और स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


