अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने मुगलसराय मार्ग स्थित एंबीशन स्कूल के पास चार बीघा जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. ये कार्रवाई चंदौली के मुगलसराय क्षेत्र में मटका रेस्टोरेंट के पीछे की गई. अधिकारियों ने बुलडोजर चलाकर अवैध रूप से निर्मित ढांचे को गिरा दिया. यह कार्रवाई वीडीए द्वारा अवैध निर्माणों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है.
जोनल अधिकारी अशोक त्यागी ने बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ वीडीए की कार्रवाई लगातार जारी है. उन्होंने जानकारी दी कि उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में गांधीपुरम कॉलोनी और एंबीशन कॉलेज के बगल में अब तक लगभग 100 से 200 बीघा भूमि पर बुलडोजर की कार्रवाई की जा चुकी है.
इसे भी पढे़ं : मजदूरी नहीं, मौत मिलीः तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंदा, पिता और 2 पुत्रों की उखड़ी सांसें, मंजर देख चीख पड़े लोग
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक संबंधित भूमि का लेआउट वीडीए की ओर से स्वीकृत नहीं हो जाता, तब तक इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी. इस दौरान जोनल अधिकारी अशोक त्यागी सहित अन्य कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


