अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. बबुरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम 4 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी. इस हादसे में पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पत्नी को भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

टक्कर मारने के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया यह घटना बबुरी थाना क्षेत्र के भूड़कुड़ा गांव के सामने लेवा-इलिया मार्ग पर हुआ. जानकारी के अनुसार कटरिया गांव निवासी विनोद यादव (38) अपनी पत्नी नीलम (35) वर्ष को बाइक पर बैठाकर कही जा रहें थे. जैसे ही वे भुड़कुड़ा गांव के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.

इसे भी पढ़ें : काल निगल गया 2 जिंदगीः ट्रक के केबिन में मिली ड्राइवर और कंडक्टर की लाश, मौत की मिस्ट्री सुलझाने में जुटी खाकी

हादसे में विनोद की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि नीलम को पुलिस ने जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया. इस संबंध में बाबरी प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. पिकअप को थाने पर लाकर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है.