अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) के वेस्टर्न बाजार स्थित रस्तोगी गली में बीती रात करीब 3 बजे आगजनी की घटना घट गई. आरोप है कि एक युवक ने पेट्रोल छिड़ककर घर में खड़ी स्कूटी में आग लगा दी, जिससे आग तेजी से फैल गई और दुकान समेत मकान को भारी नुकसान पहुंचा.

पीड़ित अजय कुमार के मुताबिक उनकी चाय की दुकान पर एक युवक नियमित रूप से चाय पीने आता था. कुछ दिन पहले उसका दुकान पर काम करने वाले एक लड़के से विवाद हो गया था. इसके बाद वह युवक लगातार धमकियां देने लगा और घर में आग लगाने की धमकी देता रहा. जिसकी सूचना पहले ही कस्बा पुलिस चौकी को दी जा चुकी थी. बुधवार की भोर में आरोपी ने अपने मंसूबों को अंजाम देते हुए घर के अंदर खड़ी स्कूटी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई.

इसे भी पढ़ें : लेने गई थी पानी, मिल गई मौत : नहाने के लिए पानी लेने गई किशोरी की उखड़ी सांसें, जाने ऐसा क्या हुआ कि जिंदगी से हाथ धो बैठी बच्ची

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में स्कूटी पूरी तरह जलकर राख हो गई. जबकि दुकान और मकान को भी काफी नुकसान हुआ है. पीड़ित के मुताबिक आगजनी से करीब 2 लाख का नुकसान हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही मुगलसराय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. ड्यूटी पर तैनात कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. वहीं, रोहित नामक व्यक्ति ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में भय का माहौल पैदा कर रही हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है.