अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. बलुआ थाना क्षेत्र के जुड़ा खास (हरधन जुड़ा) गांव में गुरुवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई. गांव के सीवान में 55 वर्षीय किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शुक्रवार सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर गए तो पेड़ से शव लटकता देख हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान रामदुलारे राजभर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह गांव के बाहर रहकर खेती-बाड़ी का काम देखा करते थे.
गुरुवार रात भोजन करने के बाद वह घर से मशीन पर सोने के लिए निकले थे, लेकिन सुबह उनका शव बबूल के पेड़ से लटका मिला. घटना की सूचना मिलते ही बलुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. बलुआ थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की वजह पारिवारिक कलह और आर्थिक तंगी सामने आ रही है.
इसे भी पढ़ें : मौत का प्याला! शराब और चिकन बन गए काल, मातम में बदली पार्टी, पीते ही चार दोस्तों की तबीयत बिगड़ी, एक की मौत, बाकी तीन…
हालांकि, सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है. मृतक के परिवार में दो पुत्र सनी (22 वर्ष) और बॉबी (20 वर्ष) हैं, जबकि दो पुत्रियों की शादी पहले ही हो चुकी है. इस घटना के बाद से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक का माहौल है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


