अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय के बबुरी थाना क्षेत्र स्थित उतरौत बाजार में एक तेज रफ्तार मिट्टी लदा डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. इस हादसे में बिजली के खंभे को तोड़ते हुए डंपर बच्चों पर जा गिरा, जिससे 5 वर्षीय शिवांश पुत्र छोटू की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई और सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए. आशंका जताई जा रही है कि डंपर के मलबे में कुछ अन्य बच्चे भी दबे हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : जिगरी बना जानी दुश्मनः पहले 2 दोस्तों ने छलकाई जाम, फिर हुआ कुछ ऐसा कि एक ने ले ली दूसरे की जान

ग्रामीणों ने नशे में धुत डंपर चालक को पकड़ लिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.