Chandauli Lok Sabha Election 2024. चंदौली लोकसभा चुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला दिखाई दे रहा है. भाजपा के महेंद्र नाथ पांडेय, सपा के वीरेंद्र सिंह और बसपा के सत्येंद्र कुमार मौर्य के बीच टक्कर होगी. यहां जीत का ताज किसके सिर पर बंधेगा यह कहना कठिन है.

बताया जा रहा है कि चंदौली में त्रिकोणीय संघर्ष रहेगा. इसके तहत सपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह और बसपा प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार मौर्य का मुकाबला बीजेपी के प्रत्याशी व निवर्तमान केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय से है. चंदौली लोकसभा क्षेत्र में मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा, अजगरा और शिवपुर कुल पांच विधानसभा क्षेत्र शामिल है. पूरी लोकसभा में कुल 18 लाख 43 हजार 196 मतदाता हैं. जिसमें मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में 416476, सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र में 339498 तथा सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में 338516 मतदाता हैं. वाराणसी के अजगरा विधानसभा क्षेत्र में 384534 एवं शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में 1843196 मतदाता हैं.

इसे भी पढ़ें – Bansgaon Lok Sabha Election: बांसगांव में त्रिकोणीय मुकाबला, कोई भी पार्टी का उम्मीदवार जीते बनेगा नया रिकार्ड

पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डाॅ. महेंद्र नाथ पांडेय को 510733 मत मिले थे. वहीं सपा से संजय सिंह चौहान दूसरे स्थान पर थे, जिन्हें 496774 वोट मिले थे. 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा के महेंद्र नाथ पांडेय ने बसपा के अनिल मौर्य को एक लाख से अधिक मतों से पराजित किया था. भाजपा की जीत का आंकड़ा देखा जाए तो 2014 से 2019 में काफी नीचे रहा है. 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन से सपा उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं. वहीं सत्येंद्र कुमार मौर्य बसपा के युवा प्रत्याशी हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक