अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. सैयदराजा थाना क्षेत्र अंतर्गत नौबतपुर स्थित पुलिस यार्ड में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब यार्ड में अचानक भीषण आग लग गई. आग की लपटें और घना धुआं दूर-दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

आग की चपेट में आकर यार्ड में खड़ी चार कार समेत कई मोटरसाइकिल पूरी तरह जलकर खाक हो गईं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. तत्काल दमकल विभाग को सूचित किया गया, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और पुलिसकर्मियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

इसे भी पढ़ें : सड़क पर जिंदगी के सफर का अंत : रोड पार कर रही महिला को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, अस्पताल में तोड़ा दम, अब तक नहीं हो सकी पहचान

गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है. फिलहाल आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है. प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट सहित अन्य संभावित कारणों को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है. पुलिस प्रशासन का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है और जल्द ही आग लगने के वास्तविक कारणों का खुलासा किया जाएगा.