अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर गोधना गांव के पास गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

ग्रामीणों की ओर से घटना की सूचना दिए जाने पर अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस के मुताबिक मृतक देर रात पैदल सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें : क्या यही है भाजपा का उत्तम प्रदेश? ट्रेनिंग सेंटर का खाना खाकर अस्पताल पहुंचे 25 प्रशिक्षु, कांग्रेस ने घेरते हुए साधा निशाना

अलीनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल मृतक की भी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस पहचान के प्रयासों के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.