अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. अलीनगर थाना क्षेत्र के ओमनगर वार्ड 16 से एक नाबालिग किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों ने इरफान नाम के युवक पर किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार के मुताबिक उनकी 17 साल की बेटी को इरफान नाम का युवक लेकर फरार हो गया है. परिजनों की शिकायत पर अलीनगर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली है.
घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद आरोपी इरफान की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. अलीनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है. आरोपी की तलाश जारी है. इस मामले की जानकारी मिलने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े पदाधिकारी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. उन्होंने परिवार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया और पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी समेत नाबालिग की सुरक्षित बरामदगी की मांग की.
इसे भी पढ़ें : देह व्यापार का भंडाफोड़: महिला IAS के मकान में चल रहा था सेक्स रैकेट , 5 कॉलगर्ल और 4 ग्राहक अरेस्ट
लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से बातचीत की और पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


