अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. बबुरी थाना क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है. यहां एक पीड़ित मां अपने बेटे के गायब होने की सूचना दर्ज कराने के लिए बीते पांच दिनों से थाने के चक्कर लगा रही है, लेकिन अब तक न तो उसकी रिपोर्ट दर्ज की गई और न ही पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई की गई.
मामले से हताश होकर शुक्रवार को सिकंदरपुर निवासी बिंदू पाण्डेय पुलिस अधीक्षक के दफ्तर में पहुंची और न्याय की गुहार लगाई. पीड़िता ने बताया कि उसका भाई रिंकू पाण्डेय 25 जनवरी की सुबह करीब 8 बजे शौच के लिए नदी की ओर गया था. इसी दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते उसे घेर लिया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की.
इसे भी पढ़ें : आर्थिक तंगी और पारिवारिक कलह से परेशान किसान ने चुनी मौत, फांसी के फंदे पर झूलकर दे दी जान, पेड़ पर लटकती मिली लाश
पीड़िता के अनुसार, आरोपियों में बबुआ पाण्डेय और शुकुल पाण्डेय, मुराहू पाण्डेय, सुरेन्द्र चौहान, बाघे चौहान और जीत लाल चौहान शामिल हैं. जब घटना की जानकारी मिलने पर पीड़िता नदी पर पहुंची तो वहां उसके भाई की मोटरसाइकिल मिली, लेकिन भाई का कहीं कोई पता नहीं चला. आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने पीड़िता के साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की. आरोपियों ने यह कहते हुए धमकाया कि तुम्हारा भाई गुंडा है, उसकी गुंडई ढीली हो जाएगी.
घटना के बाद पीड़िता ने परिवारजनों को सूचना दी और हल्का थाना बबुरी में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई. लेकिन तीन दिन बीत जाने के बावजूद न तो मुकदमा दर्ज किया गया और न ही युवक की तलाश में कोई कार्रवाई की गई.
अब पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की उम्मीद लगाई है और मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए गुमशुदा युवक की शीघ्र बरामदगी की जाए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


