अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. धीना थाना क्षेत्र के मेंढ़ान गांव में एक डिलीवरी पिकअप वाहन में भीषण आग लग गई. यह घटना बिजली के पोल से वाहन के टकराने के बाद 33 हजार वोल्ट की लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से हुई. हालांकि, ग्रामीणों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई.
बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन बिजली के एक पोल से टकरा गया. टक्कर के तुरंत बाद 33 हजार वोल्ट की बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे वाहन में चिंगारी उठी और देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया.
इसे भी पढ़ें : रफ्तार ने छीन ली जिंदगी: डंपर ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत
वाहन को धू-धू कर जलता देख मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी. वहीं दमकल के पहुंचने से पहले ही अपने समरसेबल पंप चलाकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया. ग्रामीणों के इस प्रयास से आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया. थाना प्रभारी भूपेंद्र निषाद ने बताया कि ग्रामीणों की सक्रियता से एक बड़ा हादसा टल गया और इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. हालांकि, पिकअप में रखा हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


