अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. संजय नगर वार्ड स्थित बजाज शोरूम में बड़ी चोरी की घटना सामने आई है. चोरों ने कैश काउंटर से 4.50 लाख रुपये से ज्यादा नकद उड़ा लिए. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

जानकारी के अनुसार, चोर ने अपने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था. उसने शोरूम के पीछे का शटर तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन जब वह इसमें नाकाम रहा, तो उसने ऊपर से शोरूम में प्रवेश किया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोर की पहचान की जा सके.

इसे भी पढ़ें : मौत का अस्पताल! DDU हॉस्पिटल में प्रसव के आधे घंटे बाद महिला की चली गई जान, परिजनों ने काटा बवाल, जिम्मेदार कौन?

यह घटना सदर थाना क्षेत्र के संजय नगर वार्ड में हुई है, जो एक आबादी वाला इलाका है. इस चोरी ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. बजाज शोरूम के मालिक अमित कुमार सिंह ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.