अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. नौगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी बाजार में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. नहाने के लिए पानी लेने गई 12 वर्षीय किशोरी की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई.
जानकारी के मुताबिक, किशोरी श्रेया बाघी पानी लेने के दौरान अचानक करंट की चपेट में आ गई, जिससे वह मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ी. पास में मौजूद उसकी नानी विमला देवी ने जब किशोरी को अचेत अवस्था में देखा तो शोर मचाया. शोर सुनते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए.
इसे भी पढ़ें : चंदौली में रफ्तार का कहर, सड़क किनारे टहल रहे बुजुर्ग को कार ने मारी टक्कर, मौके पर मौत
ग्रामीणों की मदद से किशोरी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पहुंचाया गया. जहां इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक किशोरी श्रेया बाघी सोनभद्र जनपद के घोरावल रिजूल गांव की रहने वाली थी. वह अपने नाना-नानी के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, इस हादसे के बाद क्षेत्र में बिजली व्यवस्था की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


