अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. सदर कोतवाली क्षेत्र के दिग्घी गांव में बच्चों के बीच पतंग लूटने के दौरान हुए मामूली विवाद ने अचानक गंभीर हिंसक रूप ले लिया. बताया जा रहा है कि पतंग लूटने के दौरान थूकने को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी.

इस हमले में एक ही परिवार के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हमलावरों ने एक समुदाय विशेष के लोगों के साथ पहले बैठक की और फिर सुबह योजनाबद्ध तरीके से उनके घर पर धावा बोल दिया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 6 से ज्यादा लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है, जबकि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : आशिक की दरिंदगी : नाबालिग को सुनसान जगह पर ले गया प्रेमी, फिर दोस्तों के साथ मिलकर नोचा जिस्म

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है.