अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. जिले के इलिया थाना क्षेत्र के मनकपड़ा गांव में बीती रात अज्ञात अराजक तत्वों ने एक घर में आग लगा दी. इस घटना में घर में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया, जिससे एक परिवार की आजीविका प्रभावित हुई है.
आग की चपेट में जनरेटर, थ्रेसर, सोलर पैनल, अनाज, कपड़े और गृहस्थी का पूरा सामान आ गया. अनुमान के अनुसार, पीड़ित परिवार को लाखों रुपये का भारी नुकसान हुआ है. इस घटना के बाद गांव में भय और आक्रोश का माहौल है. ग्रामीणों ने कहा कि ऐसी घटनाओं से क्षेत्र में असुरक्षा बढ़ रही है. उन्होंने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : सड़क पर दौड़ी मौत, डीसीएम और ट्रैक्टर में जोरदार भिड़ंत, 2 लोगों की थम गई सांसें
इधर घटना की सूचना मिलने पर इलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित परिवार इस घटना से सदमे में है और प्रशासन से आर्थिक न्याय की गुहार लगा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


