अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. मुगलसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत कटेसर (कटेश्वर) गंगा घाट पर शनिवार को एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गंगा नदी के किनारे एक महिला का शव पानी में बहता हुआ घाट पर आकर फंस गया है. सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया.
पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया. आसपास के लोगों और स्थानीय निवासियों से पूछताछ की गई, लेकिन महिला की पहचान नहीं हो सकी. प्रथम दृष्टया शव के निरीक्षण में किसी प्रकार के बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर महिला की मृत्यु डूबने से प्रतीत होती है.
इसे भी पढ़ें : ‘यह सही नहीं है…’, धर्म की राजनीति पर मायावती ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा- प्रयागराज में चल रहा स्नान विवाद जितनी जल्द सुलझ जाए उतना बेहतर
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी (सीओ) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर विधिक प्रक्रिया के तहत पंचायतनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव गृह, चंदौली भेज दिया गया है. महिला की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आसपास के जनपदों में भी सूचना प्रेषित की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी. फिलहाल मौके पर कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य बनी हुई है और मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


