अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. अलीनगर वार्ड नंबर 5 में दम घुटने से एक युवक की मौत हो गई. इस घटना में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान 20 वर्षीय शाहिद सिद्दीकी के रूप में हुई है. डॉक्टरों ने उनकी मौत का कारण दम घुटना बताया है. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है.
घायलों में मृतक के बड़े भाई 23 वर्षीय शाहिद सिद्दीकी, 20 वर्षीय अली सिद्दीकी और 23 वर्षीय अल्तमश अंसारी शामिल हैं. अली सिद्दीकी का इलाज वाराणसी के अपेक्स हॉस्पिटल में चल रहा है, जबकि अल्तमश अंसारी को मैटिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. यह घटना गुरुवार देर रात खाना खाने के बाद सोने के दौरान हुई. स्थानीय लोगों को जानकारी मिलने पर चारों युवकों को अचेत अवस्था में मकान से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया.
इसे भी पढ़ें : एक झटके में 2 जिंदगी खत्मः पेट्रोल पंप मैनेजर और एक कर्मचारी संदिग्ध परिस्थितियों मे मिली लाश, जांच में जुटी खाकी
सभासद प्रतिनिधि संजय प्रसाद ने बताया कि भरपूर ऑक्सीजन न मिलने के कारण यह हादसा हुआ. पुणे में कार्यरत पिंटू सिद्दीकी के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है. खबर मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर और अस्पतालों में पहुंच गए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


