अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. सदर कोतवाली क्षेत्र में नवीन मंडी के पास एक सड़क हादसे में 33 वर्षीय पूज्यकमल नाम के युवक की मौत हो गई. यह घटना शाम 7 बजे हाईवे पर हुई. सूचना मिलने पर सदर पुलिस और एनएचएआई हेल्पलाइन की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की.

मृतक पूज्यकमल मूल रूप से नरसिंह का रहने वाला था और अपनी बहन के घर रहकर ट्रांसजेंडर समुदाय से जुड़े कार्य करता था. स्थानीय लोगों के मुताबिक वह रात में राजमार्ग पर गुजरने वाले वाहनों से बातचीत करता था. वह तीन बच्चों का पिता था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पूज्यकमल हाईवे के किनारे मौजूद था, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक का शरीर छत-विछत हो गया. टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें : जिंदा जली जिंदगियांः 2 कारों के बीच जोरदार भिड़ंत, आग की चपेट में आने से 5 लोगों की जलकर मौत, 4 गंभीर घायल

पुलिस ने मौके से मृतक के शरीर के टुकड़ों को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर अज्ञात वाहन और उसके चालक की पहचान करने में जुटी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.