
चंडीगढ़. चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर चल रहे वर्ल्ड क्लास निर्माण कार्य के तहत 8 नवम्बर से प्लेटफार्म नंबर-4 व 5 को 34 दिनों के लिए ब्लॉक किया गया है। 12 दिसम्बर तक इन प्लेटफार्म पर ना ट्रेन आएगी और ना ही जाएगी।
अंबाला मंडल के डी. आर. एम. मंदीप सिंह भाटिया ने बताया कि रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आर.एल.डी.ए.) द्वारा कार्य चल रहा है, जिसके तहत दोनों प्लेटफार्म को बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्लेटफार्म पर आने वाली ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्म पर शिफ्ट किया गया है।

प्लेटफार्म नंबर-4 और 5 से करीब 8 ट्रेनों का अवागमन होता था, लेकिन बंद होने के कारण केरल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, अमृतसर सुपरफास्ट, गरीब रथ, ऊंचाहार, साईं नगर, डिब्रूगढ़, हावड़ा और चंडीगढ़ बांद्रा को सुविधानुसार दूसरे प्लेटफार्म पर शिफ्ट किया जाएगा।
तीन ट्रेनों को किया शॉर्ट टर्मिनेट
रेलवे विभाग की तरफ से तीन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अब यात्रियों को निम्नलिखित ट्रेनों के लिए अंबाला रेलवे स्टेशन जाना पड़ेगा।
- गाड़ी संख्या 15011-12 चंडीगढ़ – लखनऊ 8 नवम्बर से अंबाला से लखनऊ के लिए रवाना होगी।
- गाड़ी संख्या 22355-56 चंडीगढ़-पाटलीपुत्र भी 8 नवम्बर से अंबाला से पाटलीपुत्र के लिए जाएगी।
- गाड़ी संख्या 14629-30 चंडीगढ़ – फिरोजपुर 8 नवंबर से लुधियाना- फिरोजपुर 3 के बीच चलेगी।
- चंडीगढ़ बांद्रा को सुविधानुसार दूसरे प्लेटफार्म पर शिफ्ट किया जाएगा।
- राज्य मानसिक चिकित्सालय में स्टाफ की नियुक्ति में देरी पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, मुख्य सचिव से मांगा जवाब, 28 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई
- कैच द रेन-2025 : अब QR कोड से अपने गांव के जल स्रोतों की सूचना भेज सकेगा हर नागरिक, जल्द लॉन्च होने वाला है भागीरथ एप
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24 को आएंगी छत्तीसगढ़, विधानसभा के कार्यक्रम में होंगी शामिल, जानिए दौरे का पूरा शेड्यूल…
- खबर का असर: किसान को 6 घंटे भूखे-प्यासे थाने पर बैठाया, मामले में कलेक्टर ने लिया संज्ञान, विवाद सुलझाने खेत पहुंची प्रशासन की टीम
- सजना था सेहरा, लेकिन…शादी का कार्ड लेने गए युवक का 57 दिन बाद मिला शव, परिजन बोले- प्रेमिका ने हत्या कर लाश को लगाया ठिकाने