चंडीगढ़. चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर चल रहे वर्ल्ड क्लास निर्माण कार्य के तहत 8 नवम्बर से प्लेटफार्म नंबर-4 व 5 को 34 दिनों के लिए ब्लॉक किया गया है। 12 दिसम्बर तक इन प्लेटफार्म पर ना ट्रेन आएगी और ना ही जाएगी।
अंबाला मंडल के डी. आर. एम. मंदीप सिंह भाटिया ने बताया कि रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आर.एल.डी.ए.) द्वारा कार्य चल रहा है, जिसके तहत दोनों प्लेटफार्म को बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्लेटफार्म पर आने वाली ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्म पर शिफ्ट किया गया है।
प्लेटफार्म नंबर-4 और 5 से करीब 8 ट्रेनों का अवागमन होता था, लेकिन बंद होने के कारण केरल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, अमृतसर सुपरफास्ट, गरीब रथ, ऊंचाहार, साईं नगर, डिब्रूगढ़, हावड़ा और चंडीगढ़ बांद्रा को सुविधानुसार दूसरे प्लेटफार्म पर शिफ्ट किया जाएगा।
तीन ट्रेनों को किया शॉर्ट टर्मिनेट
रेलवे विभाग की तरफ से तीन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अब यात्रियों को निम्नलिखित ट्रेनों के लिए अंबाला रेलवे स्टेशन जाना पड़ेगा।
- गाड़ी संख्या 15011-12 चंडीगढ़ – लखनऊ 8 नवम्बर से अंबाला से लखनऊ के लिए रवाना होगी।
- गाड़ी संख्या 22355-56 चंडीगढ़-पाटलीपुत्र भी 8 नवम्बर से अंबाला से पाटलीपुत्र के लिए जाएगी।
- गाड़ी संख्या 14629-30 चंडीगढ़ – फिरोजपुर 8 नवंबर से लुधियाना- फिरोजपुर 3 के बीच चलेगी।
- चंडीगढ़ बांद्रा को सुविधानुसार दूसरे प्लेटफार्म पर शिफ्ट किया जाएगा।
- Chhattisgarh IED Blast: ग्राउंड जीरो पर पहुंची Lalluram.com की टीम, देखें VIDEO
- Rajasthan News: डूंगरपुर में 2 महीने का बच्चा मिला HMPV पॉजिटिव; सरकार ने जारी की एडवाइजरी
- सेप्टिक टैंक में 4 लाश फेंकने वाले नाबालिग समेत 6 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, दोस्तों की हत्या की यह बनी वजह
- UP बना श्रमिक कल्याण का मॉडल राज्य, श्रमिकों की सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित कर रही योगी सरकार
- वर्दी देख भागने लगे बदमाश: एक चढ़ा पुलिस के हत्थे, दूसरा फरार, पकड़े गए आरोपी से 5 पिस्टल बरामद