Chandigarh Bomb Blast Update : तीन दिन पहले चंडीगढ़ के सेक्टर-24 स्थित दो क्लबों के बाहर हुए बम धमाके की जांच में लारेंस गैंग का कनेक्शन सामने आया है। धमाके में शामिल एक क्लब संचालक गैंगस्टर संपत नेहरा का करीबी दोस्त बताया जा रहा है।
इस क्लब संचालक के खिलाफ तीन से चार केस दर्ज हैं और वह पहले जेल जा चुका है। 2018 में यह संचालक उस समय सुर्खियों में आया था, जब उसने चंडीगढ़ की पूर्व सांसद किरण खेर के करीबी सहयोगी सहदेव सलारिया पर गोलीबारी की थी। उस समय भी इसके लारेंस गैंग से जुड़े होने की बात सामने आई थी।
धमाके से पहले हुआ था विवाद
पुलिस जांच के दौरान एक फोन कॉल का खुलासा हुआ है, जो धमाके से करीब एक हफ्ते पहले क्लब संचालक को आई थी। यह कॉल लारेंस गैंग के करीबी काली के गुर्गे ने की थी। कॉल के दौरान काली के गुर्गे और क्लब संचालक के बीच बहस और गाली-गलौच हुई। बताया जा रहा है कि काली क्लब संचालक से पैसे के लेन-देन को लेकर नाराज था। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।
पुलिस का बयान
चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। प्राथमिक जांच में यह मामला जबरन वसूली का नहीं, बल्कि निजी रंजिश का लग रहा है।

धमाके की घटना
मंगलवार सुबह करीब 3:15 बजे, बाइक पर सवार युवकों ने चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में स्थित सेविल बार एंड लाउंज और डीओरा क्लब के बाहर बम फेंके। इस धमाके से क्लब के शीशे टूट गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मशहूर रैपर बादशाह भी सेविल बार और लाउंज क्लब के सह-मालिकों में से एक हैं।
लारेंस गैंग ने इन धमाकों की जिम्मेदारी ली है। गैंग के सदस्य गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर धमाकों को लेकर पोस्ट किया था, जिसे कुछ समय बाद डिलीट कर दिया गया। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह पोस्ट किस फोन से और कहां से अपलोड की गई थी।
- बिहार में महागठबंधन पर लगा ग्रहण ! सीट न मिलने पर JMM ने किया अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान ; BJP ने मिर्जा गालिब का शेर याद कर साधा निशाना
- दिवाली से पहले बड़ा फैसला! छुट्टी को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन ने जारी हुआ बड़ा आदेश
- ऑपरेशन सिंदूर का असर, तुर्की और अजरबैजान में घटी भारतीय पर्यटकों की संख्या…
- Bihar Elections 2025: 21 अक्टूबर से चुनावी रणभूमि में उतरेंगे CM नीतीश कुमार, मुजफ्फरपुर जिले से होगी शुरुआत
- बंदी छोड़ दिवस: अब 20 नहीं, 21 अक्टूबर को मनाया जाएगा पर्व, सुरक्षा के कड़े इंतजाम