चंडीगढ़ की बुरैਲ जेल में कैदियों के दो गुटों के बीच झड़प हुई है. इस झड़प में दोनों गुटों के लगभग सात-आठ कैदी घायल हुए हैं. जेल प्रशासन की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस ने दोनों गुटों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आज अदालत में अर्जी दायर करेगी ताकि गुटों से पूछताछ की जा सके. अदालत से इजाजत मिलने के बाद पुलिस आरोपी कैदियों को अपनी हिरासत में लेगी.
इन दोनों गुटों में से एक का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है. जेल प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक, पिछले साल इन आरोपियों ने चंडीगढ़ के सेक्टर 5 में एक व्यापारी के घर पर फिरौती की मांग के लिए गोलियां चलाई थीं. व्यापारी ने गोलियां विदेश में बैठे आतंकवादी गोल्डी बराड़ के कहने पर चलाई थीं. इसके बाद पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और तब से ये चंडीगढ़ की बुरैल जेल में बंद हैं.
झड़प में शामिल एक अन्य गुट के युवकों पर चंडीगढ़ में हत्या के आरोप हैं और वे हत्या के मामले में जेल में बंद हैं. बताया जा रहा है कि पहले भी किसी बात को लेकर इन दोनों गुटों के बीच मामूली झड़प हो चुकी थी, जिसके बाद से दोनों गुटों के बीच दुश्मनी चल रही थी. अब वही पुरानी दुश्मनी के कारण वे आपस में भिड़ गए हैं. झड़प का असल कारण पुलिस की पूछताछ के बाद ही सामने आएगा. सेक्टर-49 थाना चंडीगढ़ में इस घटना का मामला दर्ज किया गया है और वहीं आरोपियों से पूछताछ की जाएगी.
- Bhopal Businessman Kidnapping Case: अब कमला नगर पुलिस करेगी बिल्डर अपहरण केस की जांच, फटकार के बाद केस डायरी ट्रांसफर, कोलार पुलिस ने 50 दिन में सिर्फ एक आरोपी को पकड़ा
- CG CRIME : प्रेमी के लगातार संबंध बनाने से प्रेग्नेंट हुई छात्रा, छात्रावास में दिया था बच्ची को जन्म, आरोपी तेलंगाना से गिरफ्तार
- शंभू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान ने खाई सल्फाज… हुई मौत
- मिशन अस्पताल की तोड़-फोड़ पर हाई कोर्ट की रोक, क्रिश्चियन वूमन बोर्ड ऑफ मिशन ने लगाई है याचिका…
- भगवान सत्यनारायण की पूजा से पहले आदिपुरुष और अनादिपुरुष की क्यों की जाती है पूजा, यहां जानें …