चंडीगढ़. अपनी मांगों को लेकर किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं। आज भी किसान करीब 35 जगहों में आंदोलन कर रहे हैं। इसके लिए बड़ी संख्या में किसान एकजुट हुए हैं। 12.30 बजे से किसान आंदोलन करने के लिए कई रेलवे ट्रैक पर बैठने वाले हैं।
अमृतसर में भारतीय किसान यूनियन (एकता सिद्धूपुर) की तरफ से वेरका रेलवे स्टेशन पर धरना दिया जाएगा। इसके अलावा वल्ला व अन्य रेलवे फाटक पर भी किसान ट्रैक जाम करेंगे। फिरोजपुर में भी किसान संगठनों द्वारा रेल ट्रैक जमकर रोज प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शन दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक चलेगा। यह धरना पंजाब के 22 जिलों में 35 जगह और हरियाणा में एक जगह ट्रेन रोकने का प्लान है। इस धरना प्रदर्शन का नेतृत्व संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर संगठन कर रहे हैं।
यह स्थान हुए प्रभावित
धरने की समयावधि दौरान चंडीगढ़, अंबाला, अमृतसर और जम्मू रूट प्रभावित हुए हैं। इसे लेकर फिरोजपुर मंडल और अंबाला मंडल की ओर से 2 घंटे तक रेल सुविधा बंद होने के कारण ट्रेनों को रद्द और शॉर्ट टर्मिनेट किए जाने की औपचारिक घोषना कर दी गई है। किसान आंदोलन के कारण रद्द हुई ट्रेनों ने यात्रियों की मुसीबत को बढ़ा दिए ट्रेनों के रद्द होने और रूट परिवर्तन होने के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

कई मांगों को रखा है सामने
सरकार के सामने रखे हैं लेकिन अब देखना यह है कि सरकारी मांगों को कितना गंभीरता से लेती है। किसान सरकार से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की हत्या के मामले में इंसाफ, फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून, किसान मजदूर के कर्जे माफ जैसी प्रमुख मांगें को सामने रखेंगे।
- पश्चिम बंगाल में ED रेड पर घमासान: गिरिराज सिंह ने TMC प्रमुख पर लगाया चोरी का आरोप, ममता ने कहा- अमित शाह का पेन ड्राइव मेरे पास…
- बिहार में यूट्यूब देखकर झोलाछाप डॉक्टर ने गर्भवती महिला का किया ऑपरेशन, मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर काटा बवाल
- तीसरे विश्वयुद्ध की बजी घंटी ! अटलांटिक में ट्रंप की सेना ने की तीसरी ‘स्ट्राइक’, अमेरिकी नेवी ने जब्त किया एक और रूसी ऑयल टैंकर
- MP TOP NEWS TODAY: साढ़े 3 करोड़ का गोबर-गोमूत्र घोटाला, CM डॉ. मोहन ने सीधी को दी करोड़ों की सौगात, BJP नेता ने चंगेज पहाड़ी को काटकर बेच दिया, सांसद बोले- जनता सरकार के भरोसे न बैठे, सड़क हादसे में पूर्व गृहमंत्री की बेटी और कांग्रेस प्रवक्ता के बेटे की मौत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- Today’s Top News : कांग्रेस विधायक गिरफ्तार, करोड़पति RTO के घर भतीजी ने की चोरी, नाराज सांसद बृजमोहन को मनाने की कोशिशें शुरू, एंबुलेंस नहीं मिलने पर खाट से मरीज को ले गए परिजन, 63 माओवादियों ने किया सरेंडर, विश्वविद्यालय में एक साथ काम कर रहे दो रजिस्ट्रार, राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का हुआ आगाज… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें


