चंडीगढ़। PSEB ने छात्रों के हित में नेक फैसला लिया है। जो छात्र अब तक परीक्षा की फीस और फार्म नहीं भर पाए हैं उन्हें दोबारा मौका दिया गया है। अब वह 11 तारीख तक फार्म भर पाएंगे। जानकारी के अनुसार दसवीं और बारहवीं कक्षा की नियमित मार्च-2026 परीक्षाओं के लिए परीक्षा फार्म और फीस भरने संबंधी शेड्यूल बोर्ड कार्यालय द्वारा जारी किया गया था।
इसके बाद इसकी डेट 30.11.2025 तक शेड्यूल में बढ़ोतरी की गई थी, लेकिन कुछ स्कूलों द्वारा अभी तक परीक्षा फीस और फार्म भरने का काम पूरा नहीं किया गया है, जिसे देखते हुए फिर से तारीख को बढ़ाया गया है।

परीक्षार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए मार्च-2026 परीक्षाओं के लिए परीक्षा फार्म और फीस भरने की आखिरी तिथि 10.12.2025 तक शेड्यूल में बढ़ोतरी की गई है, जो संबंधित स्कूलों की लॉग-इन आई.डी. पर उपलब्ध है। इसके बाद भी अगर कोई स्कूल या छात्र समय से फार्म ना भरे तो इसके लिए वह खुद जिम्मेदार होगा। यदि किसी संस्था/स्कूल द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार कार्रवाई नहीं की जाती, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी स्कूल प्रमुख की होगी।
- भारत पहुंचे रूस के राष्ट्रपति पुतिन: पाकिस्तान के एयरस्पेस से होकर गुजरा विमान, 45000 लोगों ने इंटरनेट पर किया लाइव ट्रैक
- Banke Bihari Temple: अब रोप-वे से होंगे वृंदावन में बांकेबिहारी के दर्शन, प्रस्ताव मंजूर
- शनि गोचर 2025: 30 साल बाद सूर्य के साथ होगा दुर्लभ संयोग, इस राशि की चमकेगी किस्मत..
- मौत का ट्रैकः ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, मंजर देख सिहर उठी लोगों की रूह
- MP में प्रति व्यक्ति आय 1.52 लाख के पार: एक साल में 12,609 रुपये की छलांग, मोहन सरकार में रचा जा रहा विकास का नया इतिहास

