चंडीगढ़. पिछले कई दिनों से कमजोर पड़ा मानसून अब रफ्तार पकड़ सकता है. बुधवार से चंडीगढ़ में बारिश हो सकती है. इसका असर तापमान पर भी देखने को मिलेगा. इस बार अच्छी बारिश की उम्मीद है. मंगलवार को भी शहर के कई इलाकों में सुबह बादल छाए रहे.
कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई. मौसम केंद्र के अनुसार, सुबह 8:30 से लेकर शाम 5:30 बजे के बीच 5 एमएम पानी बरसा. यह बहुत कम है लेकिन आने वाले दिनों में बारिश ठीक-ठाक हो सकती है. मंगलवार से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है और बुधवार को बारिश होने की संभावना है. शहर में सोमवार को अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा.
इसकी वजह से चंडीगढ़ में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में महज 3.8 डिग्री सेल्सियस का ही अंतर है. न्यूनतम तापमान के बढ़ने से रात में भी गर्मी ज्यादा महसूस होती है. हालांकि अब मंगलवार को शहर में बादल छा सकते हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
- UP शिक्षा विभाग के अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले , चार जिलों के बदले DIOS, देखें लिस्ट
- Rajasthan Politics: राजस्थान में इंग्लिश मीडियम स्कूलों पर गरमाई राजनीति; कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने
- कुसुम लोहा फैक्ट्री में हादसे का लाइव वीडियो आया सामने, देखिए दबे मजदूर को कैसे निकाला जा रहा…
- साल की पहली एकादशी आज : इन उपायों से संतान, करियर और धन लाभ के साथ मिलेगी सुख-समृद्धि …
- राजस्व मंत्री ने मंच से कहाः तहसीलदार को जिले से भगा देंगे, रिश्वत मांग रही थी इसलिए अभी केवल हटाया है