चंडीगढ़. चंडीगढ़ शिक्षा विभाग में स्टाफ और सरकारी स्कूलों के शिक्षक छुट्टी नहीं मार सकेंगे। विभाग बायोमीट्रिक सिस्टम बंद करने जा रहा है। अब रिंग फेंसिंग सिस्टम से सरकारी स्कूलों में हाजिरी लगाने जा रहा है।
विभाग शिक्षकों और अफसरों पर शिकंजा कसने के लिए रिंग फेंसिंग ऐप सॉफ्टवेयर से हाजिरी को लेकर तैयारी कर रहा है। शिक्षक या अधिकारी को मोबाइल में ऐप अनिवार्य तौर पर डाउनलोड करना होगा। ऐप स्कूल या कार्यालय की हद में आते ही चालू और बाहर जाते ही बंद हो जाएगा। स्कूल या कार्यालय में प्रवेश करते ही शिक्षक या अधिकारी को ऐप चालू कर चेहरा दिखाकर हाजिरी लगानी होगी। उसके बाद इंटरनैट को ड्यूटी दौरान चालू रखना होगा। इंटरनैट के बंद होने या तय एरिया से बाहर जाते ही कर्मचारी या अधिकारी की छुट्टी हो जाएगी। इसके साथ ही मैसेज भी चला जाएगा कि आपकी छुट्टी हो गई है, जिसमें समय भी बताया जाएगा। इस ऐप को सरकारी स्कूलों के 5500 शिक्षक और 50 से ज्यादा अफसर इस्तेमाल करेंगे। वहीलं, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ऐप से नहीं जुड़ेंगे। ऐप में ड्यूटी दौरान दूसरे स्कूल में बैठक और सैमीनार में हिस्सा लेने वाले शिक्षकों के लिए विकल्प की तैयारी की जा रही है, उसके अनुसार हाजिरी दर्ज की जा सके।
ऐप शुरू होने से स्कूल या शिक्षा विभाग कार्यालय से बंक मारने वालों पर नकेल कसी जाएगी। विभिन्न सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षक और अधिकारी दोपहर का खाना खाने से लेकर खरीददारी के लिए क्लास या स्कूल छोड़कर चले जाते हैं। शिक्षक या अधिकारी के चले जाने से कार्य बाधित होता है। ऐप मोबाइल में अपलोड होने से कार्यक्षेत्र एरिया से बाहर जाते ही बंद हो जाएगा और दोबारा हाजिरी नहीं लगेगी।
- Kitchen Tips: खाने का स्वाद बढ़ाने वाले करी पत्ते को इस तरह लंबे समय तक करें स्टोर, स्वाद और ताजगी दोनों रहेंगे बरकरार
- खंभे को स्कैन करें और पाएं समस्या से निजात : महाकुंभ मेले में की गई ये शानदार व्यवस्था, कुछ भी परेशानी होने पर सिर्फ करना है ये काम
- किसान की निर्मम हत्या: शराब पीकर दबंग बाप-बेटे ने लाठी-डंडों से पीटा, फिर गले में पैर रख सुला दी मौत की नींद
- 16 जनवरी को शहडोल में 7वीं इन्वेस्टर समिट: CM डॉ मोहन बोले- तीन लाख 75 हजार करोड़ के मिले हैं निवेश के प्रस्ताव, VC के जरिए उद्योगपतियों से किया संवाद
- Breaking News : कांग्रेस ने की जिलाध्यक्षों की घोषणा, जानिए किसे मिली जिम्मेदारी, देखें लिस्ट …