चंडीगढ़. बिजली विभाग बड़ा झटका देने की तैयारी में है। जिन लोगों ने समय पर बिजली का बिल नहीं भरा हुआ है, उन बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ पावर कॉम विभाग सख्त हो गया है।

इस संबंध में अगर लोगों की ओर से जल्द बकाया बिजली के बिल न भरे गए तो उनके बिजली के कनैक्शन भी काटे जा सकते हैं। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नयागांव में करीब 70 लोगों के बिजली के बिल पैडिंग हैं। जो लोग बिल की बकाया राशि जमा नहीं करवा रहे, उनके कनैक्शन काटने की पावरकॉम मुहिम शुरू करेगा।

जानकारी के अनुसार पावरकॉम की करीब 90 लाख रुपए से अधिक राशि उपभोक्ताओं की तरफ पैडिंग हैं। वहीं जो लोग बिल जमा नहीं करवा रहे हैं, उनके बिजली के कनैक्शन काटने की कार्रवाई भी विभाग आने वाले दिनों में शुरू कर देगा। यह सख्ती इसलिए की जा रही है ताकि लोग पैडिंग बिजली के बिल जल्द से जल्द भर दें।


वहीं जो लोग बिजली का बिल समय पर नहीं भर रहे हैं। उनके बिजली के कनेक्शन काटे जाएंगे नयागांव में जे.ई. की अगुवाई में टीम गठित की जाएगी।