चंडीगढ़. ट्रैफिक नियमों की उल्लंघन करने वाले चालकों को डॉक नहीं बल्कि रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चालान (challan) को लेकर मैसेज करेगी। यह जानकारी चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh police) ने दी है।

पुलिस ने डॉक द्वारा घर-घर चालान भेजना बंद कर दिया है।

अब इलैक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे सी.सी.टी.वी. कैमरे, स्पीड रडार गन, हैंडीकैम उपकरणों या सोशल मीडिया आदि के माध्यम से ई-चालान वाहन के मालिक के पंजीकृत मोबाइल पर एस.एम.एस. से भेजा जाएगा।

Chandigarh police will send message regarding challan on registered mobile number