चंडीगढ़। चंडीगढ़ में जेबीटी प्राइमरी टीचर के पदों पर कुल 396 पदों पर नौकरी निकली है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कल सुबह ग्यारह बजे से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
जेबीटी प्राइमरी टीचर के लिए कुल आवेदनों की संख्या 396 हैं। इनमें जनरल कैटगिरी के 179 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 94 पद, अनुसूचित जाति के लिए 84 और ईडब्ल्यूएस कैटगिरी के उम्मीदवारों के लिए 39 पद हैं। वहीं पीडब्ल्यूडी और ईएसएम अभ्यर्थियों के लिए भी पद आरक्षित हैं।
योग्यता
भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास शैक्षिक योग्यता के अंतर्गत स्नातक डिग्री होने के साथ-साथ डीएलएड कोर्स किया होना अनिवार्य है। उम्मीदवार के लिए जरूरी है कि वह सीटीईटी एग्जाम मे उत्तीर्ण हों।
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन कल से यानी 24 जनवरी 2024 से सुबह ग्यारह बजे शुरू हो जाएंगे। वहीं, आवेदन की अंतिम तिथि 19 फरवरी, 2024 होगी। इच्छुक उम्मीदवार शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.chdeducation.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क एक हजार रुपए जबकि अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 500 रुपए होगा। अभ्यर्थी फीस 22 फरवरी दोपहर 2 बजे तक जमा करवा सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन एग्जाम में मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। यह एग्जाम 150 नंबर का होगा। इसमें पास होने के लिए अभ्यर्थी को 40 फीसदी अंक लाने होंगे। चयन प्रक्रिया में इंटरव्यू नहीं होगा।
आयु सीमा
पदों के लिए कम से कम उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अंतर्गत आरक्षित वर्गों को उम्र में रियायत दी गई है। बता दें कि उम्र की गणना 1 जनवरी, 2024 के आधार पर की जाएगी।
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को जेबीटी पे मेट्रिक्स लेवल फॉर के तहत 9300 से 34800 रुपए सैलरी दी जाएगी।
बीएड डिग्री होल्डर नहीं कर सकेंगे आवेदन
शिक्षा विभाग 396 पदों पर जूनियर बेसिक टीचर्स जेबीटी पदों पर 24 जनवरी से भर्ती करने जा रहा है। कल से शुरु होने वाली भर्ती की खास बात है कि इसमें सिर्फ डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन डीएलड डिग्री पाने आवेदक ही आवेदन कर सकेंगे। कोई भी बीएड होल्डर या फिर डीएलड से उच्च शिक्षण की डिग्री धारक आवेदक भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा।
यह भर्ती सुप्रीम कोर्ट द्वारा 11 अगस्त 2023 को दिए आदेश के आधार पर हो रही है। जेबीटी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास डीएलएड के अलावा सीटेट का पेपर एक ही क्वालिफाई होना अनिवार्य है। सीटेट के दोनों पेपर क्वालिफाई करने वाला आवेदक भी भर्ती में आवेदन नहीं कर सकेगा। भर्ती के लिए आवेदक 19 फरवरी 2024 को शाम पांच बजे तक कर सकेंगे।
- WhatsApp का नया धमाकेदार फीचर: अब Text में बदल जाएगा Voice Note, जानें कैसे करता है काम
- Kedarnath By Election Result : भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल जीती, सीएम धामी ने दी शुभकामनाएं, बोले – ये हमारे कार्यकर्ताओं की जीत
- पूर्व सरपंच और उसके बेटों की गुंडई: परिवार पर लाठी-डंडों से किया जानलेवा हमला, बीच बचाव में आई महिलाओं और बच्चियों को भी पीटा
- 2025 में होगी WWE के नए युग की शुरुआत: Netflix पर होगी WWE Raw की लाइव स्ट्रीमिंग, जानें इससे जुड़ी बड़ी बातें
- Samastipur News: 12 मिनट में लूट लिया करोड़ों का माल, बंदूक की नोक पर दुकानदार और कर्मचारी को बंधक बनाकर लूटे गहने