चंडीगढ़ पुलिस की डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल ने लूट की योजना बना रहे गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि आरोपी सैक्टर-37 में पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे थे। जिला क्राइम सेल की टीम ने गिरोह के सदस्यों के कब्जे से 3 पहिया वाहन, 2 कारतूस, 2 चाकू, किरपान (तलवार), दो लोहे की रॉड और एक पाइप के अलावा एक देसी कट्टा बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक, 31 अगस्त को एसआई रामदिया पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे।
सभी आरोपी सैक्टर-37 में पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे थे। जिला क्राइम सेल की टीम ने गिरोह के सभी लोगों को कब्जे में लिया है। 3 पहिया वाहन, 2 चाकू, किरपान, 2 कारतूस, दो लोहे की रॉड और एक पाइप के अलावा एक देसी कट्टा बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक, 31 अगस्त को एसआई रामदिया पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे। इस थेरे एनी यह सूचना मिली कि यह लुटेरे पेट्रोल पंप लूटने वाले हैं।
पुलिस ने तहकीकात की और उसके बाद यह बात सच निकली। रैली ग्राउंड सेक्टर-25 के पीछे सड़क पर मोहाली नंबर के ऑटो में बैठे थे। इन सभी को ड्रग्स और नशा करने की लत शुरू से लगी हुई है और अपनी इन सभी महंगी जरूरत को पूरा करने के लिए ही यह सभी आरोपी इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं।
- गुरुग्राम के बिजनेसमैन से 5 करोड़ की ठगी, 150 करोड़ के मालिक पिता-पुत्र पर चलेगा मनी लॉन्ड्रिंग का केस
- प.बंगाल चुनाव : 150+ सीटों पर चुनाव लड़ेगी हुमायूं कबीर की पार्टी, BJP-ममता को लेकर बनाया ये मास्टरप्लान
- GSTAT के लिए तैयार हुए प्रोफेशनल्स: टैक्स एडवोकेट विवेक सारस्वत ने समझाई ट्रिब्यूनल की बारीकियां…
- निशांत कुमार को राजनीति में लाने की मांग: भूख हड़ताल पर बैठे जदयू के कार्यकर्ता, कहा- अगर मुख्यमंत्री ने हमारी बात नहीं मानी तो….
- Bihar Crime: जमुई में पूर्व नक्सली कमांडर लखन यादव की गोली मारकर हत्या, ट्रैक्टर चलाकर कर रहा था जीवन-यापन


