चंडीगढ़ पुलिस की डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल ने लूट की योजना बना रहे गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि आरोपी सैक्टर-37 में पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे थे। जिला क्राइम सेल की टीम ने गिरोह के सदस्यों के कब्जे से 3 पहिया वाहन, 2 कारतूस, 2 चाकू, किरपान (तलवार), दो लोहे की रॉड और एक पाइप के अलावा एक देसी कट्टा बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक, 31 अगस्त को एसआई रामदिया पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे।
सभी आरोपी सैक्टर-37 में पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे थे। जिला क्राइम सेल की टीम ने गिरोह के सभी लोगों को कब्जे में लिया है। 3 पहिया वाहन, 2 चाकू, किरपान, 2 कारतूस, दो लोहे की रॉड और एक पाइप के अलावा एक देसी कट्टा बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक, 31 अगस्त को एसआई रामदिया पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे। इस थेरे एनी यह सूचना मिली कि यह लुटेरे पेट्रोल पंप लूटने वाले हैं।
पुलिस ने तहकीकात की और उसके बाद यह बात सच निकली। रैली ग्राउंड सेक्टर-25 के पीछे सड़क पर मोहाली नंबर के ऑटो में बैठे थे। इन सभी को ड्रग्स और नशा करने की लत शुरू से लगी हुई है और अपनी इन सभी महंगी जरूरत को पूरा करने के लिए ही यह सभी आरोपी इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं।
- तंत्र-मंत्र के नाम पर कत्ल : एक महीने बाद सुलझी खौफनाक हत्या की गुत्थी, सीरियल किलर निकला आरोपी, क्राइम शो देखकर किया मर्डर प्लान
- फूलगोभी का भाव गिरने से किसानों में मायूसी: मवेशियों को खड़ी फसल खिलाने को मजबूर, उचित दाम नहीं मिलने से कर्ज लौटाना हुआ मुश्किल
- पेंच टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत: शिकारियों ने करंट लगाकर मार डाला, गश्ती के दौरान मिला शव
- दतिया पहुंचे पं. धीरेंद्र शास्त्री: मां बगलामुखी के किए दर्शन, पूर्व गृहमंत्री ने किया स्वागत
- 80 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा: लव ट्राएंगल के चलते दोस्त ने की थी हत्या, परिजनों ने की CBI या CID जांच की मांग