चंडीगढ़ पुलिस की डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल ने लूट की योजना बना रहे गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि आरोपी सैक्टर-37 में पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे थे। जिला क्राइम सेल की टीम ने गिरोह के सदस्यों के कब्जे से 3 पहिया वाहन, 2 कारतूस, 2 चाकू, किरपान (तलवार), दो लोहे की रॉड और एक पाइप के अलावा एक देसी कट्टा बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक, 31 अगस्त को एसआई रामदिया पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे।
सभी आरोपी सैक्टर-37 में पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे थे। जिला क्राइम सेल की टीम ने गिरोह के सभी लोगों को कब्जे में लिया है। 3 पहिया वाहन, 2 चाकू, किरपान, 2 कारतूस, दो लोहे की रॉड और एक पाइप के अलावा एक देसी कट्टा बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक, 31 अगस्त को एसआई रामदिया पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे। इस थेरे एनी यह सूचना मिली कि यह लुटेरे पेट्रोल पंप लूटने वाले हैं।
पुलिस ने तहकीकात की और उसके बाद यह बात सच निकली। रैली ग्राउंड सेक्टर-25 के पीछे सड़क पर मोहाली नंबर के ऑटो में बैठे थे। इन सभी को ड्रग्स और नशा करने की लत शुरू से लगी हुई है और अपनी इन सभी महंगी जरूरत को पूरा करने के लिए ही यह सभी आरोपी इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं।
- ट्रांसफर आर्डर को नजरअंदाज करना पड़ेगा भारी: 7 दिन के भीतर जॉइनिंग नहीं देने वाले कर्मचारियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई, GAD ने 7 बिंदुओं में जारी किये कड़े निर्देश
- बठिंडा एयरपोर्ट पर दो लोगों के पास मिले हथियार, केस दर्ज
- 5 साल के बच्चे को गोद में बैठाकर किरणमयी नायक ने पूछा – किसके साथ रहना है, बेटे ने कहा – मम्मी-पापा दोनों के साथ, फिर आयोग की समझाइश पर सुलह करने तैयार हुए पति-पत्नी, रायगढ़ कॉलेज का मामला भी निरस्त
- ये कैसे हो सकता है? तीन साल से बंद पड़े मदरसे में मिला कंकाल, बोर्ड पर लिखी तारीख ने उड़ाए सबके होश, क्या है राज?
- अधिकारी मौन, किसानों की सुने कौन ? Bhind में टोकन सेंटर पर गुजारनी पड़ रही रात, 10 दिन परेशानी का सामना करने पर मिल रहा टोकन और खाद