चंडीगढ़ में ‘पंजाब विज़न 2047’ को लेकर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान पंजाब की खेती, औद्योगिक क्षेत्र, आर्थिक स्थिति, सुरक्षा, और नशे जैसे मुद्दों पर चर्चा कर रणनीति तैयार की जाएगी।
इस कार्यक्रम का आयोजन वर्ल्ड पंजाब ऑर्गेनाइजेशन, पंजाब यूनिवर्सिटी और पंजाब डेवलपमेंट कमीशन द्वारा पंजाब यूनिवर्सिटी में ‘पंजाब विज़न 2047’ के तहत किया जा रहा है। इसमें पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ, सरकारी मंत्री और अधिकारी अपने विचार साझा करेंगे, और सामने आने वाली सिफारिशें सरकार को भेजी जाएंगी।
इस कार्यक्रम में पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा मुख्य अतिथि होंगे। राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और यूनिवर्सिटी की चांसलर रेनू विग भी मौजूद रहेंगी। राज्यसभा सांसद विक्रम सिंह साहनी कार्यक्रम की थीम पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। इस आयोजन को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
पहले दिन तीन सत्र होंगे, जिसमें कई प्रमुख हस्तियां हिस्सा लेंगी। यूनिवर्सिटी के छात्र भी इसमें भाग लेंगे। पहले दिन शासन संबंधी चुनौतियों, कृषि सुधार और औद्योगिक विकास जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

इन सत्रों में पंजाब के कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह, बलजीत कौर, गुरमीत सिंह, हरभजन सिंह ईटीओ और तरुण प्रीत सिंह शामिल होंगे। पंजाब के मुख्य सचिव केएपी सिन्हा, डीजीपी गौरव यादव, तेजवीर सिंह और अजय सिन्हा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी पैनलिस्ट के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में समाजसेवी दविंदर शर्मा, रमेश इंदर सिंह, और उद्योगपति अमृत सागर मित्तल, राजिंदर गुप्ता तथा पीजे सिंह भी भाग लेंगे।
- वन मंत्री विजय शाह की बढ़ सकती है मुश्किलें: सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, बर्खास्त करने की मांग
- Today’s Top News : वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की सड़क दुर्घटना में मौत, पंचायत सचिव की मिली अधजली लाश, हाथियों ने 3 लोगों को उतारा मौत के घाट, कुएं में सफाई के लिए उतरे चाचा-भतीजे की गई जान, आश्रम के शिष्य पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- डॉक्टरों ने दिया नया जीवन… रुक गई थी मरीज के दिल की धड़कन, सीपीआर देकर ऐसे बचाई शख्स की जान
- मुंबई हमले के मास्टमाइंड तहव्वुर राणा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, NIA ने लगाए ये आरोप
- MP पुलिस के नए जवान पढ़ेंगे रामायण: सोने से पहले करेंगे चौपाइयों का सामूहिक पाठ, ADG ने दिए निर्देश