चंडीगढ़ में ‘पंजाब विज़न 2047’ को लेकर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान पंजाब की खेती, औद्योगिक क्षेत्र, आर्थिक स्थिति, सुरक्षा, और नशे जैसे मुद्दों पर चर्चा कर रणनीति तैयार की जाएगी।
इस कार्यक्रम का आयोजन वर्ल्ड पंजाब ऑर्गेनाइजेशन, पंजाब यूनिवर्सिटी और पंजाब डेवलपमेंट कमीशन द्वारा पंजाब यूनिवर्सिटी में ‘पंजाब विज़न 2047’ के तहत किया जा रहा है। इसमें पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ, सरकारी मंत्री और अधिकारी अपने विचार साझा करेंगे, और सामने आने वाली सिफारिशें सरकार को भेजी जाएंगी।
इस कार्यक्रम में पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा मुख्य अतिथि होंगे। राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और यूनिवर्सिटी की चांसलर रेनू विग भी मौजूद रहेंगी। राज्यसभा सांसद विक्रम सिंह साहनी कार्यक्रम की थीम पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। इस आयोजन को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
पहले दिन तीन सत्र होंगे, जिसमें कई प्रमुख हस्तियां हिस्सा लेंगी। यूनिवर्सिटी के छात्र भी इसमें भाग लेंगे। पहले दिन शासन संबंधी चुनौतियों, कृषि सुधार और औद्योगिक विकास जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

इन सत्रों में पंजाब के कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह, बलजीत कौर, गुरमीत सिंह, हरभजन सिंह ईटीओ और तरुण प्रीत सिंह शामिल होंगे। पंजाब के मुख्य सचिव केएपी सिन्हा, डीजीपी गौरव यादव, तेजवीर सिंह और अजय सिन्हा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी पैनलिस्ट के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में समाजसेवी दविंदर शर्मा, रमेश इंदर सिंह, और उद्योगपति अमृत सागर मित्तल, राजिंदर गुप्ता तथा पीजे सिंह भी भाग लेंगे।
- MP Crime news: आर्म्स एक्ट के मामले में फरार 10–10 हजार के दो इनामी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में
- Rajasthan News: राजस्थान के 7 शहरों में होंगे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025, 12 दिन तक चलेगी विश्वविद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता, 5000 से ज्यादा एथलीट होंगे शामिल
- CG News : राज्योत्सव पर कटघोरा को जिला बनाने की मांग, SDM को सौंपा गया ज्ञापन
- बड़हरा में टिकट को लेकर फूटा सियासी बम, पूर्व विधायक का RJD से इस्तीफा, 3 करोड़ की डील का आरोप, तेजस्वी को दिया “श्राप”
- Rajasthan News: बिहार में बीजेपी स्टार प्रचारकों में राजस्थान के किसी नेता मंत्री को नहीं मिली जगह