चंडीगढ़. चंडीगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है जिसमें वहां की तीन प्रमुख बड़ी होटल को बम से उड़ने की धमकी दे दी गई है। इस खबर के सामने आने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया है और लोग डरे हुए हैं। लोगों को इस बात का डर है कि क्या वास्तव में होटल को बम से उड़ा दिया जाएगा। जैसे ही पुलिस को इसकी खबर मिली तो पुलिस होटल पहुंची और चप्पा चप्पा की छानबीन की गई।
आपको बता दें कि इन तीनों होटल को बम से उड़ने की धमकी दी गई थी, जिसे ईमेल के जरिए भेजा गया था। ई-मेल में आई.टी. पार्क स्थित ललित होटल, इंडस्ट्रीयल एरिया फेज-एक स्थित लेमन ट्री होटल और सैक्टर-22 के पिकाडली होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस ईमेल के आते ही पुलिस सकरी हो गई और
रविवार देर रात तक डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल टीम होटलों की गहनता से जांच करते रहे, लेकिन कोई बम नहीं मिला।

जांच में पता चला कि अब्दुल नामक व्यक्ति ने चंडीगढ़ पुलिस के साथ-साथ आई.बी. और अन्य विभागों को ई-मेल भेजा है। सैक्टर- 17, इंडस्ट्रीयल एरिया और आई.टी. पार्क थाना पुलिस ने डी. डी. आर. दर्ज कर ली है। पुलिस ई-मेल भेजने वाले का सुराग लगाने में लगी हुई है।
- All time ODI playing XI: हाशिम अमला ने चुने वनडे के 11 दिग्गज, रोहित के नाम गायब, ओपनिंग जोड़ी फिर भी है दमदार
- पत्नी संग चुनावी मैदान में उतरे मनोज तिवारी, सुरभि ने कहा- PM मोदी ने देश और बिहार को बनाया, महिलाएं प्रधानमंंत्री के काम पर वोट करें
- सुपरफास्ट ट्रेन के इंजन में लगी आग: धुआं उठता देख मचा हड़कंप, रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
- नाली में खून से लथपथ मिली, गाल पर दांतों के निशान… बंगाल में एक बार फिर हैवानियत का शिकार हुई मासूम
- IPL 2026 Trade: संजू सैमसन की CSK में होगी एंट्री! धोनी के जिगरी यार के साथ होगा ट्रेड
