चंडीगढ़. चंडीगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है जिसमें वहां की तीन प्रमुख बड़ी होटल को बम से उड़ने की धमकी दे दी गई है। इस खबर के सामने आने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया है और लोग डरे हुए हैं। लोगों को इस बात का डर है कि क्या वास्तव में होटल को बम से उड़ा दिया जाएगा। जैसे ही पुलिस को इसकी खबर मिली तो पुलिस होटल पहुंची और चप्पा चप्पा की छानबीन की गई।
आपको बता दें कि इन तीनों होटल को बम से उड़ने की धमकी दी गई थी, जिसे ईमेल के जरिए भेजा गया था। ई-मेल में आई.टी. पार्क स्थित ललित होटल, इंडस्ट्रीयल एरिया फेज-एक स्थित लेमन ट्री होटल और सैक्टर-22 के पिकाडली होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस ईमेल के आते ही पुलिस सकरी हो गई और
रविवार देर रात तक डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल टीम होटलों की गहनता से जांच करते रहे, लेकिन कोई बम नहीं मिला।

जांच में पता चला कि अब्दुल नामक व्यक्ति ने चंडीगढ़ पुलिस के साथ-साथ आई.बी. और अन्य विभागों को ई-मेल भेजा है। सैक्टर- 17, इंडस्ट्रीयल एरिया और आई.टी. पार्क थाना पुलिस ने डी. डी. आर. दर्ज कर ली है। पुलिस ई-मेल भेजने वाले का सुराग लगाने में लगी हुई है।
- गनियारी डबल मर्डर मामला : हत्याकांड का फरार तीसरा आरोपी गिरफ्तार, प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर दादी-पोती को उतारा था मौत के घाट
- CM धामी ने श्रमिकों को दिया तोहफा: श्रमवीरों के कल्याण के लिए जारी किए साढ़े 11 करोड़, कहा- राज्य का विकास इनके परिश्रम की बदौलत
- नवा रायपुर में निवेश और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा, मंत्री ओपी चौधरी बोले संतुलित, आधुनिक और सर्वसुविधायुक्त विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
- Exclusive: DGGI की बड़ी कार्रवाई, 335 करोड़ से ज्यादा के फर्जी इनवॉइस घोटाला उजागर, 58 करोड़ का फर्जी आईटीसी बेनकाब
- National Kishore Kumar Award 2024: गीतकार प्रसून जोशी हुए सम्मानित, CM डॉ. मोहन यादव ने गुनगुनाए किशोर कुमार के गीत