चंडीगढ़. सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ भारत के सभी केंद्र शासित प्रदेशों में शीर्ष सौर ऊर्जा जनरेटर के रूप में टॉप पर है। यह जानकारी संसद में नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने एक सवाल के जवाब में दी है।
उन्होंने सदन को जानकारी देते हुए कहा है कि 30 जून तक चंडीगढ़ में 63.59 मेगावाट के सौर ऊर्जा सयंत्र स्थापित किए जा चुके है। चंडीगढ़ के बाद जम्मू-कश्मीर का स्थान है, जिसकी क्षमता 52.3 मैगावाट है।
इसके बाद पोंडेचरी 43.26 मेगावाट, दमन 41.01 मेगावाट , दीव, 29.91 मेगावाट अंडमान-निकोबार 7.80 मेगावाट के साथ लद्दाख 5.46 मेगावाट , दादर और नगर हवेली 3.27 मेगावाट के साथ लक्षद्वीप शामिल है।
केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने खुलासा किया कि सरकार ने 2022 तक पूरे देश में 100 गीगावॉट सौर ऊर्जा स्थापित क्षमता हासिल करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है, लेकिन राज्य स्तर पर लक्ष्य विशेष रूप से निर्धारित नहीं किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 30 जून तक, देश में स्थापित कुल सौर ऊर्जा क्षमता प्रभावशाली 70.10 गीगावॉट तक पहुंच गई, जिसमें अतिरिक्त 55.90 गीगावॉट की स्थापना की जा रही है। 15 अगस्त तक सौर ऊर्जा के दोहन के लिए चंडीगढ़ ने 75 मेगावाट हासिल करने का लक्ष्य रखा था। हालांकि स्वतंत्रता दिवस पर समय सीमा पूरी नहीं हो सकती है, लेकिन चंडीगढ़ नवीकरणीय ऊर्जा और विज्ञान की शासी निकाय और टेक्नोलॉजी प्रमोशन सोसायटी (CREST) ने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए दिसंबर तक का समय बढ़ाने का फैसला किया है।
- सांसद बृजमोहन अग्रवाल बेटे के संगीत कार्यक्रम में झूमकर नाचे, शादी के लिए पहुंचने लगे नेता…
- सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को अब मिला इनाम, कहा था- पैसा जान से बढ़कर नहीं, जज्बे की चारों तरफ हुई थी तारीफ
- Meethi Boondi Recipe: आप भी मिस करते हैं गणतंत्र दिवस वाली मीठी बूंदी, तो इस बार घर पर बनाने बड़ी आसानी से…
- MP में निवेश के अवसरों पर पुणे में इंटरेक्टिव सत्र: CM डॉ. मोहन निवेशकों से संवाद कर GIS के लिए करेंगे आमंत्रित
- चुनाव 2025 स्टोरी-10 : रायपुर जिले के निकायों में बनाए गए 1290 मतदान केंद्र, 70 वार्ड के लिए 10 लाख से अधिक मतदाता डालेंगे वोट, कलेक्टर बोले- जागो कार्यक्रम तहत शत प्रतिशत मतदान का रहेगा प्रयास