चंडीगढ़ पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस की रिहर्सल को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. 15 अगस्त को पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा, और इसे लेकर प्रमुख शहरों में रिहर्सल की तैयारी की जा रही है. इसी कड़ी में चंडीगढ़ में भी 13 अगस्त को रिहर्सल होगी. पुलिस द्वारा जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, 13 अगस्त की सुबह 8:30 बजे से 9:15 बजे तक कुछ सड़कें ट्रैफिक के लिए बंद रहेंगी.

पुलिस के मुताबिक, पंजाब राज भवन से सेक्टर 5, 6 और 7, 8 चौक से सेक्टर 4/5 और 8/9 चौक की ओर जाने वाली सड़कें बंद रहेंगी. इसके अलावा, सेक्टर 1/3/4 ओल्ड बैरिकेड चौक से बार मेमोरियल, बोगनविलिया गार्डन तक का मार्ग भी बंद रहेगा. रिहर्सल की तैयारी पूरी कर ली गई है. बोगनविलिया से परेड सेक्टर 17 पहुंचेगी. बार मेमोरियल सेक्टर 3 से वापस आकर पुराना बैरिकेड चौक से होते हुए यह परेड मध्य मार्ग पर मटका चौक, फिर सेक्टर 16/17 लाइट प्वाइंट से होते हुए जन मार्ग पर परेड ग्राउंड सेक्टर 17 पहुंचेगी. इस दौरान भी ये सड़कें बंद रहेंगी.

Chandigarh Traffic Advisory

चंडीगढ़ पुलिस ने आम लोगों से अनुरोध किया है कि वे इस समय इन रास्तों से न गुजरें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें. इस बार चंडीगढ़ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया झंडा फहराएंगे. यह पहली बार होगा जब कटारिया चंडीगढ़ के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे. इससे पहले चंडीगढ़ के पूर्व प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने झंडा फहराया था. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की परेड के कारण ये सड़कें फिर से बंद रहेंगी.