पंजाब. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाने और उन्हें लीक करने के मामले में अब विदेशी कनेक्शन भी आ गया है. एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसे विदेश से कॉल करके चुप रहने की धमकी दी गई थी. इतना ही नहीं यह भी कहा कि ऐसा नहीं किया तो उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया जाएगा. इस खुलासे के बाद पुलिस के सामने नया एंगल आया है.

एक पीड़ित छात्रा का इल्जाम है कि उसके फोन पर कनाडा से धमकी भरा कॉल आया था. फोन करने वाले ने उसे कहा कि उसके पास उसका (छात्रा) वीडियो है और अगर वो चुप नहीं रही तो वह उस वीडियो को वायरल कर देगा. छात्रा से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने उस कॉल की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक वो 2 मिनट 8 सेकेंड की कॉल थी. जिसकी जांच की जा रही है.

वहीं इस मामले में एक और आरोपी सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक आरोपी छात्रा के मोबाइल से रिट्रीव व्हाट्सएप चैट में मोहित नाम के शख्स से बातचीत है. जिसमें वीडियो का भी जिक्र है और लड़कियों के वीडियो बनाने का भी. मोहित नाम के शख्स से आरोपी छात्रा बोल रही है कि उसने तो मरवा ही दिया था. एक लड़की ने वीडियो बनाते देख लिया. तो मोहित कहता है कि सारे वीडियो और फोटो डिलीट कर दे.

रिमांड पर आरोपी
इस तरह से इस मामले में यह चौथा आरोपी है. इसके अलावा पहले तीनों आरोपियों छात्रा, उसके बॉयफ्रेंड सनी मेहता और सनी के दोस्त रंकज वर्मा को सात दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेजा गया है. जहां तीनों से शुरुआती पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस को आरोपी छात्रा के मोबाइल की जांच के दौरान एक दर्जन से ज्यादा अश्लील वीडियो भी मिले हैं.

ब्लैकमेल कर रहा था ब्वॉयफ्रेंड
आरोपी छात्रा के वीडियो में बाकायदा बयान है कि उसका ब्वॉयफ्रेंड सनी मेहता उसे ब्लैकमेल कर रहा था. उसके पास उसका अश्लील वीडियो था, जिसे वायरल करने की धमकी देकर वो दूसरी लड़कियों का वीडियो बनाने के लिए दबाव डाल रहा था. सनी मेहता ने आरोपी छात्रा का वीडियो अपने दोस्त रंकज वर्मा के साथ भी शेयर किया था.

एसआईटी का गठन
इस केस की संवेदनशीलता को समझते हुए पंजाब पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. जिसमें 3 महिला अफसर शामिल है. यह SIT अब तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. तीनों से ब्लैकमेलिंग का सच उलगवा रही है.

पंजाब के आईजी (हेडक्वार्टर) सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि MMS कांड में ब्लैकमेलिंग के खेल का पता पहले दिन ही चल गया था. पहले लड़कियों के सवाल पर छात्रा ने इसका खुलासा किया और फिर गर्ल्स होस्टल की वॉर्डन राजविंदर कौर की फटकार में उसने सबकुछ बताया. एसआईटी अपना काम कर रही है. जांच में सारे तथ्य सामने आ जाएंगे.