
सेवा की भावना तथा निस्वार्थ सेवा की धारणा से प्रेरित होकर चंडीगढ़ वेलफेयर ट्रस्ट (सीडब्ल्यूटी) 15 दिनों के ‘सेवा पखवाड़ा’ का आयोजन कर रहा है जिस के दौरान से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों सहित समाज के सभी वर्गों के लिए कई गतिविधियों के माध्यम से सेवा प्रदान की जाएगी।
इस ‘सेवा पखवाड़ा’ की शुरुआत 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन के अवसर पर ग्रेन मार्केट, सेक्टर 39, चंडीगढ़ में एक मुफ्त मेगा मल्टी-स्पेशियलिटी स्वास्थ्य शिविर के साथ होगी।

सेवा पखवाड़े के दौरान 15 दिनों तक विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएगी जिसकी शुरूआत नि:शुल्क मेगा मल्टी-स्पेशियलिटी हेल्थ कैंप से होगी। यह कैंप 17 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जहां जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त कृत्रिम अंग लगाए जाएंगे। शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क कृत्रिम हाथ और पैर वितरित करना है। इस नेक पहल से लाभ उठाने के लिए सभी आमंत्रित है। सीडब्ल्यूटी और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित पिछले शिविरों के दौरान 2,000 से अधिक व्यक्ति पहले ही मुफ्त कृत्रिम अंगों का लाभ उठा चुके हैं तथा इस वर्ष सीडब्ल्यूटी का लक्ष्य एक दिन में अधिकतम कृत्रिम अंग लगा कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवा कर इतिहास रचना है।
सीडब्ल्यूटी के संस्थापक सतनाम सिंह संधू ने मेगा हेल्थ कैंप का पंजीकरण पोर्टल लॉन्च किया है। जो पंजीकरण के लिए सभी भारतवासियो के लिए 16 सितम्बर तक खुला है। सतनाम सिंह संधू ने कहा कि हम सिटी ब्यूटीफुल के लोगों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और यह सेवा पखवाड़ा उस दिशा में एक पहल है।उन्होंने कहा कि इस एक दिवसीय मेगा मल्टी-स्पेशियलिटी स्वास्थ्य शिविर का लक्ष्य चंडीगढ़ के साथ-साथ समस्त भारत की आम जनता को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। यह नेक पहल सिटी ब्यूटीफुल के लोगों के लिए एक स्थायी और प्रगतिशील भविष्य बनाने की हमारी प्रतिबद्धता की भी पुष्टि करती है।

- इस शेयर ने दिए 54500 फीसदी का रिटर्न, क्या आपने किया है निवेश ?
- तेज रफ्तार का कहर : दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत, हादसे में एक बच्चे समेत 6 लोग…
- अपनी पत्नी संग स्वर्ण मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, मान सरकार को लेकर कही ये बात…
- मर्डर मिस्ट्री सुलझी : नशे में की अश्लील हरकत, फिर दंपति ने पत्थर से कुचलकर युवक को उतारा मौत के घाट
- छत्तीसगढ़ चेंबर चुनाव 2025 : जय व्यापार पैनल ने सतीश थौरानी को बनाया अध्यक्ष पद का उम्मीदवार