Chandra Gochar 2025: आज 6 सितंबर, शनिवार को अनंत चतुर्दशी का पर्व देशभर में श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. धार्मिक महत्व के साथ आज का दिन खगोलीय दृष्टि से भी बेहद खास है. दरअसल, आज दोपहर 3 बजकर 54 मिनट पर चंद्रमा राशि परिवर्तन कर कुम्भ से मीन राशि में प्रवेश करेंगे. वर्तमान में चंद्रमा कुम्भ राशि में गोचर कर रहे हैं, लेकिन प्रवेश के बाद लगातार 8 सितंबर की रात तक मीन राशि में ही रहेंगे.

यह भी पढ़ें: आज बांधा जाएगा अनंत धागा, जानिए अनंत चतुर्दशी पर विष्णु पूजा और इसका महत्व

Chandra Gochar 2025
Chandra Gochar 2025

किन राशियों को लाभ होगा (Chandra Gochar 2025)

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार चंद्रमा का यह परिवर्तन कई राशियों के लिए सौभाग्यशाली साबित होगा.

कर्क राशि: परिवार में सुख-शांति बढ़ेगी, अटके हुए कार्य पूरे होंगे.

वृश्चिक राशि: धन लाभ की संभावना, करियर और मान-सम्मान में प्रगति.

मीन राशि: आत्मविश्वास बढ़ेगा, नए अवसर मिलेंगे और मानसिक शांति प्राप्त होगी.

यह भी पढ़ें: श्रीनगर के हजरतबल दरगाह में कट्टरपंथियों की भीड़ ने ईंट से तोड़ा अशोक चिन्ह, Video वायरल ; राज्य की वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष बोलीं- “यह आतंकी हमला..दर्ज होगी FIR”

धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व (Chandra Gochar 2025)

अनंत चतुर्दशी को भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व है. ऐसे में चंद्रमा का मीन राशि में गोचर धार्मिक आस्था और मानसिक संतुलन को मजबूत करने वाला माना जा रहा है. व्रत-पूजन और दान के साथ इस खगोलीय संयोग का प्रभाव और भी शुभकारी होगा. आज पूजा के समय भगवान विष्णु और चंद्रदेव को अर्घ्य अर्पित करें, पीपल या तुलसी के पौधे की परिक्रमा करें और दान-पुण्य करें. इससे चंद्रमा की शुभता और अधिक प्रभावी होगी.

यह भी पढ़ें: Lunar Eclipse Effects on Zodiac: इस साल के अंतिम चंद्र ग्रहण में रहें सतर्क, इन राशियों पर विशेष प्रभाव