Chandra Grahan 2025: क्या आपने कभी सोचा है, जब दो बड़े अशुभ योग एक ही समय पर आ जाएं तो उसका असर कितना गहरा हो सकता है? 7 सितंबर 2025 की रात ऐसा ही अद्भुत और डराने वाला संयोग बनेगा. साल का अंतिम पूर्ण चंद्रग्रहण इस बार मृत्यु पंचक के दौरान घटित होने जा रहा है. खगोलविदों की नजरें वैज्ञानिक दृष्टिकोण से इस घटना पर टिकी हैं, वहीं ज्योतिष और धार्मिक मान्यताओं के अनुयायी इसे बेहद अशुभ मान रहे हैं.
Also Read This: How To Store Cream At Home: इस तरह से करें मलाई स्टोर, लंबे समय तक रहेगी फ्रेश

मृत्यु पंचक क्या है? (Chandra Grahan 2025)
पंचक का वह दौर, जब चंद्रमा धनिष्ठा के तीसरे चरण से रेवती तक पांच नक्षत्रों में प्रवेश करता है. यदि पंचक शनिवार से आरंभ हो, तो इसे मृत्यु पंचक कहा जाता है, जो अत्यधिक अशुभ और कष्टकारी माना जाता है. यह पंचक 6 सितंबर सुबह 11:21 बजे से शुरू होकर 10 सितंबर शाम तक चलेगा.
इस बार का ग्रहण कब और कहां? (Chandra Grahan 2025)
7 सितंबर की रात 9:58 बजे से 8 सितंबर की रात 1:26 बजे तक पूर्ण चंद्रग्रहण यानी ब्लड मून दिखाई देगा. भारत के अलावा यूरोप, एशिया, अफ्रीका और अमेरिका के कुछ हिस्सों में भी यह दृश्य देखा जा सकेगा. ग्रहण का सूतक काल दोपहर 12:57 बजे से प्रारंभ हो जाएगा. ज्योतिष के अनुसार, पंचक और ग्रहण का एक साथ होना नकारात्मक ऊर्जा को कई गुना बढ़ा देता है.
Also Read This: सेहत और स्वाद का खजाना है सरसों का तेल, ऐसे करें असली-नकली की पहचान
किन्हें और किस बात का खतरा? (Chandra Grahan 2025)
मान्यता है कि इस काल में विवाह, गृह प्रवेश, नया व्यवसाय, दक्षिण दिशा की यात्रा और घर की छत-बिस्तर जैसी चीजें बनवाना वर्जित है. ज्योतिषियों ने विशेषकर तुला, सिंह और मकर राशि के जातकों को सतर्क रहने की सलाह दी है. उनके जीवन में स्वास्थ्य संबंधी समस्या, आर्थिक नुकसान और रिश्तों में तनाव की संभावना जताई गई है.
सावधानियां और धार्मिक मान्यता (Chandra Grahan 2025)
पंडितों का कहना है कि इस दौरान तामसिक भोजन, बड़े निवेश, लंबी यात्राएँ और अजनबियों पर भरोसा करने से बचना चाहिए. यदि किसी तरह की विपत्ति या विवाद का संकेत मिले तो योग्य आचार्यों से शांति उपाय अवश्य कराएं.
Also Read This: कुर्सी नहीं, नीचे बैठकर पर बैठकर खाना है कई फायदे, जानें इसके वैज्ञानिक कारण
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें