Chandra Grahan Totke: आज साल का आखिरी चंद्र ग्रहण है. चंद्र ग्रहण के दौरान मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने को लेकर कई तरह के टोटके भी किए जाते हैं. इन टोटकों को लेकर धारणा है कि इन्हें करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर कृपा बरसाती हैं. धर्माचार्य चंद्रग्रहण को लेकर अलग-अलग तरह के टोटकों की बात कहते हैं. कुछ धार्मिक पंडितों के अनुसार, सूतक काल में शुभ और मांगलिक कार्यों की मनाही होती है तथा चंद्र ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव जीवन पर बुरा असर डालता है. ऐसे में इस चंद्र ग्रहण के दौरान मां लक्ष्मी के ये टोटके करने के लिए अच्छा मौका है. इतना ही नहीं ये टोटके कारगर नतीजे भी देते हैं और पैसा भी बरसाते हैं. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए किए गए टोटके ज्योतिष में बताए गए हैं.
चंद्रग्रहण से पहले क्या करें
1- ग्रहण लगने से पहले स्नान कर, पीला वस्त्र पहनें, पश्चात किसी कोने में एकांत बैठ जाएं, उसके बाद केसर या कुमकुम से स्वास्तिक बनाएं, उसके बाद चौकी पर लक्ष्मी यंत्र रखें, वहीं दूसरी थाली में शंख रखें.
2- उसके बाद शंख में मूट्ठी भर चावल डालकर, शंख के सामने घी का दीपक जलाएं और फिर
“ॐ पुते सदा देवी महालक्ष्मी नमोस्तुते”
मंत्र का 101 बार जाप करें. इसका उपाय आप चंद्र ग्रहण के दौरान बिना किसी चिंता के कर सकते हैं.
3- विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ अवश्य करें, इससे भगवान विष्णु की कृपा आप पर सदैव रहेगी.
4- इस दौरान मुमकिन हो तो कीर्तन अवश्य करें, क्योंकि भगवान को कीर्तन सुनना अधिक प्रिय है.
ये है 5 टोटके
तंगी और कर्ज से मुक्ति का उपाय
धर्म और ज्योतिष के जानकारी बताते हैं कि पैसों की तंगी से परेशान लोग चंद्र ग्रहण के दिन एक ताला खरीद लें और उसे रात में चंद्रमा की रोशनी में रख दें. सुबह उस ताले को मंदिर में रख आएं. इस तरह के टोटके से कुछ ही दिन में राहत मिलने लगेगी.
नौकरी पाने का उपाय
बेरोजगार लोग या मनपसंद नौकरी की इच्छा रखने वाले लोग चंद्र ग्रहण पर मीठे चावल कौवों को खिलाएं. ये उपाय नौकरी की समस्याएं दूर कर देता है.
अमीर बनने का उपाय
अमीर बनने के लिए वैसे तो चीटियों को आटा-शक्कर खिलाना बहुत कारगर उपाय है, लेकिन चंद्र ग्रहण के दिन चीटियों को चावल का आटा खिलाना पैसों की बारिश करा सकता है.
मां लक्ष्मी जी के आशीर्वाद के लिए क्या करें?
जीवन में कभी कोई परेशानी न हो और माता लक्ष्मी का हमेशा आशीर्वाद बना रहे, इसके लिए चांदी का एक टुकड़ा, दूध और गंगाजल में मिलाकर चंद्र ग्रहण के समय चंद्रमा की छाया में रख दें. ग्रहण जब खत्म हो जाए तब उसे अगले दिन इस टुकड़े को उठा लाएं और तिजोरी में रख दें. मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में कभी धन की समस्या नहीं होती और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है.
कारोबार में लाभ के लिए
चंद्र ग्रहण के दिन गोमती चक्र की विधि-विधान से पूजा करें. साथ ही गोमती चक्र को हाथ में रखकर मां काली के मंत्र का 54 बार जाप करें. बाद में गोमती चक्र को एक डिब्बे में बंद करके अपने कार्यस्थल पर रख लें, इससे कुछ ही दिन में लाभ मिलने लगेगा. ये उपाय किसी विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में करना बेहतर है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- सीएम विष्णुदेव साय ने सशस्त्र सेना वयोवृद्ध दिवस पर शहीद सैनिकों के परिवारों का किया सम्मान
- New WhatsApp Chat features : यूज़र्स को अब मिलेंगे कैमरा इफेक्ट्स, सेल्फी स्टिकर्स और पर्सनलाइजेशन के नए विकल्प
- Tata Nexon 2025 लॉन्च : Brezza, Venue, Sonet और XUV 3OO से होगी टक्कर, जानें पूरी डिटेल्स
- मनु भाकर के ओलंपिक पदकों का रंग पड़ा फीका, अब बदले जाएंगे दोनों मेडल
- Hero Destini 125 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और अपडेट्स