TDP Ministry Demand: लोकसभा चुनाव परिणाम ( Lok Sabha Election Result) में टीडीपी (TDP) और जेडीयू (JDU) दोनों ही पार्टियां किंगमेकर बनकर उभरी हैं। इन दोनों के समर्थन के बिना बीजेपी का केंद्र में सत्ता बनाना असंभव है। ऐसे में Modi के शपथ ग्रहण से पहले ही NDA में ‘Power Game’ की शुरुआत हो गई है। टीडीपी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चंद्रबाबू नायूडू ने एनडीए के आगे छह बड़े मंत्रालयों की मांग रख दी है। टीडीपी लोकसभा स्पीकर का पद की भी मांग की है। वहीं बिहार के सीएम और जदयू के मुखिया नीतीश कुमार भी 3 मंत्रिमंडल की डिमांड कर चुके हैं।

शपथ ग्रहण से पहले Modi ने कर दिया ‘खेला’? 293 सीट जीतने वाली NDA के सांसदों की संख्या अब 303 पहुंची, जानए कैसे हुआ ये कमाल

बता दें कि दिल्ली में 5 जून को हुई एनडीए की बैठक में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू शामिल हुए. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बगल में बैठे हुए उनकी तस्वीरें भी सामने आईं। नायडू के बगल में नीतीश कुमार भी बैठे हुए नजर आए। टीडीपी इस वक्त एनडीए की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है। उसे 16 सीटों पर जीत मिली है। इसके बाद तीसरा नंबर जेडीयू का आता है, जिसके पास 12 सांसद हैं।

जबतक तोड़ेंगे नहीं, तबतक छोड़ेंगे नहीं: INDIA अलयांस ने की सरकार बनाने की कोशिशें तेज, अखिलेश यादव से मिले TMC नेता अभिषेक बनर्जी, क्या ये पीएम मोदी…?

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नायडू ने साफ कर दिया है कि वह मोदी 3.0 सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहते हैं। बताया गया है कि वह बीजेपी नेतृत्व को अपनी मांगों की एक लिस्ट दे चुके हैं। इसमें लोकसभा अध्यक्ष का पद और कम से कम पांच विभाग शामिल हैं, जिनकी डिमांड उन्होंने की है। टीडीपी ने वित्त मंत्रालय, जलशक्ति मंत्रालय जैसे विभागों को भी अपने हिस्से में लेने की मांग की है।

अबकी बार ‘मजबूरी’ सरकारः 4 सांसदों पर एक मिनिस्टर… कैबिनेट में 3 मंत्री पद चाहते हैं नीतीश कुमार

टीडीपी के एक सांसद ने कहा कि पार्टी ग्रामीण विकास, आवास एवं शहरी मामले, बंदरगाह एवं शिपिंग, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और जल शक्ति मंत्रालय चाहती है। वह वित्त मंत्रालय में एक जूनियर मंत्री रखने को भी इच्छुक है, क्योंकि आंध्र प्रदेश अभी धन की सख्त जरूरत है। आंध्र प्रदेश में भी टीडीपी को बहुमत मिला है।

Monsoon Update: मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा, अगले 3 दिन में छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में पहुंचेगा, जानें आज किन-किन राज्यों में जमकर होगी बारिश

नीतीश ने मांगे तीन मंत्रालय

एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि नीतीश कुमार की जेडीयू ने भी तीन मंत्रालयों की मांग एनडीए के सामने रख दी है। साथ ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की गई है। जेडीयू ने चार सांसद पर एक मंत्रालय का फॉर्मूला सरकार के सामने रखा है। जेडीयू के 12 सांसद हैं, इसलिए वह 3 मंत्रालय चाहती है। नीतीश कुमार चाहते हैं कि उनके खाते में रेल, कृषि और वित्त मंत्रालय आए. रेल मंत्रालय को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है।

Loser Ministers List: स्मृति ईरानी-अर्जुन मुंडा समेत MODI सरकार के 15 मंत्रियों ने चखा हार का स्वाद, जानें लिस्ट में कौन-कौन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H