अयोध्या. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू रविवार को रामलला के दर्शन करने श्रीराम मंदिर पहुंचे. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में उन्होंने रामलला का दर्शन और पूजन किया. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि दर्शन का उनका ये अनुभव आध्यात्मिक ऊर्जा से भरा रहा. सीएम ने रामलला के दर्शन कर देश और प्रदेश की समृद्धि का आशीर्वाद मांगा.

बता दें श्रीराम मंदिर के निर्माण को 2 साल पूरे हो रहे हैं. 2024 में रामलला की प्रतिष्ठा के एक साल से ज्यादा समय के बाद बीत 25 नवंबर को मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हुआ. वहीं अब बुधवार को रामलला की प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाई जाएगी. इस बार प्रतिष्ठा द्वादशी 31 दिसंबर को मनाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें : 22 जनवरी नहीं 31 दिसंबर को मनाई जाएगी श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ, 27 दिसंबर से शुरू होंगे अनुष्ठान, छत्तीसगढ़ के गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के युवा करेंगे रामलीला का मंचन
जानकारी के मुताबिक 27 दिसंबर से 1 जनवरी तक धार्मिक अनुष्ठान होंगे. जिसमें श्रीरामकथा और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. समारोह में अनूप जलोटा, सुरेश वाडेकर, तृप्ति शाक्या सहित कई कलाकार प्रस्तुति देंगे. सभी कार्यक्रम अंगद टीला परिसर में होंगे और आम श्रद्धालुओं के लिए खुले रहेंगे. राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का दूसरा वर्ष हो रहा है. इसे पाटोत्सव के रूप में मनाया जाता है. प्राण प्रतिष्ठा पौष शुक्ल द्वादशी के दिन हुई थी. अंग्रेजी तिथि के अनुसार उस समय 22 जनवरी 2024 थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


