दिल्ली. भले ही लोकसभा चुनावों में अभी वक्त हो लेकिन राजनीतिक उठापटक शुरु हो गई है. भाजपा के लिए फिलहाल राजनीतिक संकेत सही इशारा नहीं कर रहे है. पार्टी के साथ जहां शिवसेना ने गठबंधन खत्म करने की घोषणा की वहीं अब आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलगूदेशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने भाजपा के साथ लंबे अरसे से चले आ रहे गठबंधन को खत्म करने के संकेत दिए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने इसके लिए भाजपा को ही जिम्मेदार ठहराया है.

गौरतलब है कि इस बात की चर्चाएं राजनीतिक गलियारों में खूब चल रही हैं कि भाजपा राज्य में जगनमोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआर कांग्रेस के साथ हाथ मिला सकती है. पिछले दिनों भाजपा की पार्टी के कई नेताओं से मुलाकात को इसी नजरिए से देखा जा रहा है. इसके बाद से ही टीडीपी और भाजपा के बीच रिश्ते तल्ख होना शुरु हो गए थे. वैसे भाजपा के लिए फिलहाल तो संकेत शुभ नहीं लग रहे हैं. एक के बाद एक राजनीतिक सहयोगियों का साथ छोड़ने का ऐलान कहीं पार्टी पर भारी न पड़ जाय. ये पार्टी के रणनीतिकारों को देखना होगा.