रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रमुख सचिव रहे देवेंद्र वर्मा सेवानिवृत्त हो गए है. उनकी जगह सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े ने आज पदभार ग्रहण कर लिया. इधर राज्य शासन ने देवेंद्र वर्मा को संसदीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव पद की जिम्मेदारी संभालने का प्रस्ताव भेजा था, जिसे उन्होंने स्वीकार नहीं किया.
लल्लूराम डाॅट काम से हुई बातचीत में देवेंद्र वर्मा ने कहा कि- ” सरकार की ओर से भेजा गया प्रस्ताव स्वीकारयोग्य नहीं लगा, लिहाजा प्रस्ताव पर असमहति जताते हुए इसकी लिखित सूचना शासन को भेज दी है “.
आज ही शासन की ओर से भेजे गए प्रस्ताव की लिखित काॅपी देवेंद्र वर्मा को मिली थी. हालांकि उसे तीन दिन पहले डिस्पैच किया गया था.
देवेंद्र वर्मा साल 2004 से विधानसभा के सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. तीन साल पहले ही उन्हें प्रमोट कर प्रमुख सचिव बनाया गया था. साल 2013 में वर्मा सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन सेवानिवृत्ति की आयु सीमा में हुई दो साल की वृद्धि की वजह से उनका कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ गया था. 62 वर्ष की आय़ु पूरी करने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने अपने अधीन शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए उनकी सेवा में बढ़ोतरी की थी. हाल ही में हुई रमन कैबिनेट की बैठक में देवेंद्र वर्मा को बतौर प्रमुख सचिव सेवा में बने रहने के प्रस्ताव पर मंजूरी दी गई थी. उन्हें संसदीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव पद के लिए यह मंजूरी मिली थी. कैबिनेट की मंजूरी के बाद यह कहा जा रहा था कि वर्मा संसदीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव होने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रमुख सचिव पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे, लेकिन तकनीकी दिक्कतों की वजह से सरकार ने उनकी जगह विधानसभा के सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े की नियुक्ति कर दी.
सूत्र बताते हैं कि देवेंद्र वर्मा की नियुक्ति को लेकर विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने भी मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह से चर्चा की थी. वर्मा को एक्सटेंशन देने के लिए तमाम जरूरी तकनीकी प्रावधानों को भी देखा गया, अंत में मुख्यमंत्री ने तकनीकी अड़चनों की वजह से चंद्रशेखर गंगराड़े के नाम पर मुहर लगा दी.
रिपोर्टर से सचिव तक का सफर तय किया है चंद्रशेखर गंगराड़े ने
इधर छत्तीसगढ विधानसभा के प्रशासनिक हेड की जिम्मेदारी पाने वाले सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े का कार्यकाल ढाई साल का होगा. गंगराड़े 2020 में सेवानिवृत्त होंगे. मध्यप्रदेश विधानसभा में 16 जून 1980 को बतौर रिपोर्टर ज्वाइन करते हुए सचिव पद तक का सफर तय किया है. 1983 में गंगराड़े सीनियर रिपोर्टर पद पर प्रमोट हुए थे. 1989 में चीफ रिपोर्टर, 1993 में अंडर सेक्रेटरी, 31 जनवरी 2001 में छत्तीसगढ़ विधानसभा में अंडर सेक्रेटरी, अप्रैल 2002 में डिप्टी सेक्रेटरी, अक्टूबर 2009 में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर प्रमोट हुए. हाल ही में 5 अक्टूबर को राज्य शासन ने चंद्रशेखर गंगराड़े को प्रमोट करते हुए सचिव बनाया था.