रायपुर. पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने शराबबंदी पर राज्य सरकार को कटघरे में खड़े करते हुए महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मंत्रियों, आईएएस सहित सभी अधिकारियों से शराब नहीं पीने का संकल्प लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इससे पूर्ण शराबबंदी की सरकारी नीति व नियत स्पष्ट होगी.
चंद्रशेखर साहू ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गांधी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा पर धान और गुलाब का फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने सरकार से शराबबंदी लागू करने की मांग करते हुए कहा कि शराबबंदी के लिए राज्य सरकार ने कमेटी गठित की है. कमेटी का निष्कर्ष जो भी लेकिन शराब नहीं पीने का संकल्प सभी को लेना चाहिए.