महाकुंभ 2025 को लकेर आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं.’ साथ ही उन्होंने सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने सरकार पर काम ना करने का आरोप लगाया.
उन्होंने मीडिया से कहा कि सरकार से आप कोई और सवाल पूछोगे- रोजगार, बुनियादी सुविधा, लोगों के मकान, रोटी कपड़ा को लेकर सरकार के पास कोई जवाब नहीं होता है. सरकार कहती है कि एक दिन में कुछ नहीं होता. लेकिन हमने देखा कि 6 महीने में रेत पर एक बहुत बड़ा शहर बनते हमने देखा है. सरकार करने पर आती है तो सबकुछ हो जाता है. तो जिस विचारधारा की सरकार है अपना काम कर रही है, जब सरकार इतना अच्छा काम कर रही है तो इसमें क्या कहें. किसी को पाप धोने हैं, जिसने पाप किए हैं वो चला जाए कुंभ.
आजाद ने आगे कहा कि कोई बताता है क्या कि उसने पाप किया है. आपने पाप किया तो आप बता दोगे? मेरा ये कहना है कि हम इस देश में उन लोगों के लिए रोटी, कपड़ा, मकान, बुनियादी सुविधा और सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं जिनको हजारों साल तक जाति, धर्म, संप्रदाय के नाम पर अपमानित किया गया. जहां कई बार प्रशासन, न्यायपालिका, मीडिया भी एकतरफा खड़ी दिखाई देती है उन कमजोर वर्गों की लड़ाई हम लोग लड़ने का काम कर रहे हैं जिनको आजादी के इतने दिनों बाद भी इज्जत की जिंदगी नहीं मिली.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें