नई दिल्ली. कांग्रेस पार्टी ने दो राज्यों के प्रभारी बदल दिए गए हैं. छत्तीसगढ़ के प्रभारी पद से हटाए गए बीके हरिप्रसाद से ओड़िशा का प्रभार भी छीन लिया गया है. माना जा रहा है कि मई में हरिप्रसाद के गृहराज्य में चुनाव को देखते हुए उन्हें पद से हटाया गया है. उनकी जगह एआईसीसी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को ओडिशा का ज़िम्मा दिया गया है. इससे पहले हरिप्रसाद से 2017 में छत्तीसगढ़ का प्रभार वापिस ले लिया गया था.

इसी तरह गुजरात को अब नया प्रभारी मिला है. सांसद राजीव सातव को गुजरात का नया प्रभारी बनाया गया है. माना जा रहा है कि जिस तरीके की घटनाएं गुजरात में हुई थी. उसे देखते हुए वहां सातव को बड़ी ज़िम्मेदारी दी गई है.

सातव महाराष्ट्र के हिंगोली से सांसद हैं. माना जा रहा है कि गुजरात की राजनीति में युवा उभार के मद्देनज़र युवा सांसद को वहां भेजा गया है.