रायपुर। छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेशों में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर होने वाली कांग्रेस की अहम बैठक की तारीखों में बदलाव किया गया है. छत्तीसगढ़ को लेकर दिल्ली में होने वाली बैठक 27 मई को होगी.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ दिग्गज नेताओं की बैठक होगी. जिसमें प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव और मंत्री शिव कुमार डहरिया समेत वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.
24 को होने वाली थी बैठक
बता दें कि दिल्ली में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश को लेकर होने वाली हाई प्रोफाइल बैठक 24 मई को रखी गई थी, लेकिन अंतिम समय में बैठक की तारीखों में बदलाव किया गया है.