Ram Mandir Aarti Darshan Time, अयोध्या. अयोध्या में श्री राम मंदिर ट्रस्ट ने राम मंदिर के दर्शन और आरती के समय में बदलाव किया गया है.अब रामलला का दर्शन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तब होगा. शुरुआत सुबह 4 बजे मंगला आरती से होगी. मंगला आरती के बाद भगवान के पट को बंद किया जाएगा. फिर सुबह 6:00 बजे श्रंगार आरती होगी. श्रंगार आरती के साथ ही रामलला का मंदिर आम जन के लिए खोल दिया जाएगा.

दोपहर 12:00 रामलला को राज भोग लगाया जाएगा. भोग के पश्चात पुनः श्रद्धालु कर रामलला का दर्शन कर सकेंगे. फिर शाम 7:00 बजे संध्या आरती होगी. संध्या आरती में 15 मिनट के लिए भगवान का पट बंद किया जाएगा. फिर रात 10:00 बजे शयन आरती होगी. जिसके बाद भगवान का पट बंद हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर में आगजनी की अफवाह, कूड़े में आग लगने का दावा

बता दें पहले शयन आरती रात 9:30 बजे होती थी. और पट सुबह 7:00 बजे भक्तों के लिए खुलता था. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट ने समय में बदलाव किया है. ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन हो सकें. नए समय के अनुसार शाम को आधे घंटे और सुबह 1 घंटे की अवधि बढ़ाई गई है. साथ ही अब भगवान के भोग के समय भी श्रद्धालुओं को दर्शन मिलता रहेगा.